Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: तमंचा तानकर युवक को दी जान से मारने की धमकी, सीएम से शिकायत

man threatened by goons complaint to CM

man threatened by goons complaint to CM

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव पूरे नारायण दिछौली के रहने वाले 19 साल के अमित पुत्र हीरालाल यादव को मनबढ़ों ने सरेराह जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वह सुबह करीब 9:45 बजे घर से मुसाफिरखाना जाने के लिए निकले थे तभी कादूनाला के पास उनकी कान पर तमंचा सटा कर कुछ मनबढ़ युवकों ने उसे धमकाया।

क्या है प्रकरण:

तहरीर के मुताबिक पीड़ित अपने घर से मुसाफिरखाना कोतवाली के अंतर्गत कादूनाला के पार NH-56 सड़क पर बने ब्रेकर पर पहुंचे ही था.

तभी प्लान बनाकर पीछा कर रहे गाँव के ही बाइक पर दो मनबढ़ पहुंचे और उन्हें रोक लिया.

इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों में से एक ने कनपटी पर तमंचा सटा दिया.

इसी बीच एक बोलेरो वाहन आ गया तो मनबढ़ वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

दी जान से मारने की धमकी देने का आरोप:

यही नही पीड़ित ने बताया कि मनबढ़ कह रहे थे कि हमने पूर्व में भी कई वारदात को अंजाम दिया है लेकिन हमें पुलिस पकड़ नही पाई है.

उसने बताया कि दबंगों ने कहा कि हम तुम्हें यहीं मारकर फेंक देंगे. तुम कुछ नहीं कर पाओगे.

अमित को धमकी क्यों दी गई, इस बात का कोई भी जिक्र तहरीर में नहीं किया गया है।

पुलिस पर हीलाहवाली का लगा आरोप:

पीड़ित का कहना है कि उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी लेकिन एक रसूखदार और सफेदपोश के कारण मुसाफिरखाना पुलिस इस मामले में हीलाहवाली करने में जुटी है ।

सीएम से हुई शिकायत:

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की हीलाहवाली के चलते दबंगों पर कोई कार्रवाई न होने के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं.

जिसके चलते वह तथा उसका परिवार भयभीत है.

पीड़ित ने मुख्यमंत्री सहित सूबे के उच्चाधिकारियों से मामले का संज्ञान लेते हुए दबंगों के खिलाफ कड़ी कानून कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।

Related posts

Unnao :सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,

Desk
2 years ago

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी, विधायक इरफान सोलंकी, नगर अध्यक्ष सपा मोईन खान, पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश सिंह, सपा नेता वरुण मिश्र एसएसपी से मुलाकात करने पहुँचे, एसएसपी को कार्यकर्ताओं पर हुए दर्ज मुकदमे की न्यायिक जाँच करने के लिए ज्ञापन भी दिया।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

हापुड़: शहीद जवान के बेटे ने सीएम योगी से लगाई गुहार

UP ORG Desk
5 years ago
Exit mobile version