बहराइच-तहसील महसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर खुर्द निवासी सावली बडही 47 पुत्र सुन्दर की पानी में डूबने से मौत हो गई.

  • सावली बडही अपने खेत देखने को गया था तभी नाले में पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया.
  • गांव के लोग घास काटने जा रहे थे देखने पर शोर मचाया जिससे गांव के लोग इकट्ठा हुये.
  • सूचना पर थाना हरदी S O दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
  • लाश को पानी से निकलवा कर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा.
  • मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक भी मौजूद।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें