स्कूल में राष्ट्रगान को बैन करने वाले एक निजी स्कूल के संचालक के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इलाहाबाद के एक स्कूल में राष्ट्रगान गाने पर पाबंदी लगाने वाले स्कूल पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में स्कूल प्रबंधक जिया उल हक को आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

  • इलाहाबाद के सादियाबाद बघाड़ा के एमए कांवेंट स्कूल प्रबंधक को कल देर रात राष्ट्रद्रोह के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।
  • इससे पहले स्कूल की प्रिंसिपल सहित आठ टीचर्स ने स्कूल में राष्ट्रगान गाने की पाबंदी लगा देने पर इस्तीफा दे दिया था।
  • इस मामले में शासन के सख्त रूख को देखते हुए प्रशासन ने प्रबंधक के खिलाफ राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में कारवाई की है।
  • प्रबंधक को जिस मामले में नामजद किया गया है, वह गैरजमानती धारा है और तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।
  • कल देर रात कर्नलगंज पुलिस ने राष्ट्र सम्मान अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
  • इसके साथ ही आज स्कूल को सीज करने की कारवाई की जा रही है।
  • स्कूल के बच्चों को अगले दो दिन में दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने की बात प्रशासन कर रहा है।

12 साल से बैन है राष्ट्रगान:

  • उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक स्कूल में पिछले 12 साल से राष्ट्रगान पर बैन लगा हुआ है।
  • जानकारी के मुताबिक 12 साल से चल रहे इस स्कूल में कभी राष्ट्रगान नहीं गाया गया।
  • जिसके चलते यहाँ की प्रिंसिपल समेत 8 टीचर्स ने रिजाइन कर दिया है।
  • इलाहाबाद के एमए कान्वेंट स्कूल में मैनेजमेंट ने राष्ट्रगान पर बैन लगा रखा है।
  • स्कूल का मैनेजमेंट कहता है कि, उन्हें राष्ट्रगान की एक लाइन से आपत्ति है।
  • जियाउल हक़ के मुताबिक, ‘भारत भाग्य विधाता’ से उन्हें आपत्ति है।
  • जब तक इस लाइन को राष्ट्रगान से नहीं हटाया जाता इस स्कूल में राष्ट्रगान बैन रहेगा।

अपने निर्णय पर अडिग है प्रबंधकः

  • जिला उल हक का कहना है कि समुदाय विशेष के बच्चों से राष्ट्रगान करवाना उनके मजहब से खिलवाड़ है।
  • प्रबंधक ने कहा कि राष्ट्रगान की कुछ लाइने दूसरे मजहब से ताल्लुक रखती है।
  • इसी कारण उसने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत करने से मना किया।
  • प्रबंधक ने अपने तुगलकी फरमान के पीछे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया है।
  • प्रबंधक ने कहा कि भारत खुदा से बड़ा नहीं हो सकता है, खुदा ही सबका भाग्य बनाता है।

इस स्कूल की प्रिसिंपल “साजिया परवीन” ने विद्यालय में राष्ट्रगान पर लगाया बैन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें