लख़नऊ : आम को फलों का रजा कहा जाता है. और ज्यादातर लोगों की फलों में पहली पसंद आम हे होती है . ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.यूपी के आम को देश-दुनिया में पहुंचाने और इसकी ब्रांडिंग करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आम महोत्सव-2017 का आयोजन 24 और 25 जून को होगा.

इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में होगा आम महोत्सव

  • आम महोत्सव-2017 को लेकर सेव्यी ग्रैंड होटल लखनऊ में गुरुवार को बैठक का आयोजन हुआ.
  • दो दिवसीय यानी 24 और 25 जून को आयोजित होने वाले इस आम महोत्सव की तयारियां जोरो पर हैं.
  • इसी कड़ी में गुरुवार को बैठक कर तमाम बातों पर चर्चा की गयी .
  • इस आम महोत्सव में आम की 700 से ज्यादा किस्मे आपको मौके पर ही देखने को मिलेंगी.
  • जिसकी खासियत ये है की यहाँ पर यूपी के अलावा कई प्रदेशों के आम मिलेंगे.
  • पिछली बार आम महोत्सव का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क में किया गया था.
  • इस बारइसे  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 24 और 25 जून को करने का फैसला लिया गया है.
  • उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) की ओर से मीटिंग का आयोजन किया गया .
  • सेव्यी ग्रैंड होटल लखनऊ में आयोजित इस बैठक में विक्रेताओं और खरीदारों ने अपनी भागेदारी की.
  • Exporters- Importers की यह मीटिंग कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई.
  • UP के आम की वैष्विक बाजार में पहुँच बढ़ाने हेतु इतनी तयारियां की जा रही हैं .
  • सरकार द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराने व आम के निर्यात बढ़ाने पर प्रजेंटेशन भी दिखाई गयी.
  • इस मौके पर राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी, APC, प्रमुख सचिव उद्यान , निदेशक मंडी परिषद व क्रेता- विक्रेता मौजूद रहे.।
  • इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्यान व वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान रहे ।
  • इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यान एवं वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें