भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके अपने ही गढ़ में घेरने की अपनी रणनीति को धार देने में जुटी हुई है। भाजपा ने केन्द्रीय कपड़ा मंत्री को राहुल के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी से चुनाव मैदान में उतारा था। हालांकि स्मृति यह चुनाव हार गयी थी लेकिन उसके बाद भी उनका अमेठी वालों से लगाव कम नहीं हुआ। भाजपा नेतओं का अमेठी प्रेम कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए नया सिरदर्द बना हुआ है।

  • कांग्रेस को उसके ही गढ़ में मात देने के लिए भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव से ही सक्रिय है।
  • अब इसी रणनीति के तहत देश के रक्षामंत्री और यूपी से राज्यसभा सांसद मनोहर पर्रिकर के एक फैसले ने राहुल की चिंता बढ़ा दी है।
  • दरअसल, मनोहर पर्रिकर अमेठी संसदीय क्षेत्र के हरिहरपुर गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लेने जा रहे हैं।
  • मालूम हो कि पर्रिकर ने पहले ही अमेठी के बरौलिया गांव को गोद ले रखा है।
  • इस बार में जल्द ही रक्षामंत्री की तरफ से आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

बरौलिया में चल रहे विकास कार्यः

  • केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार अमेठी के लोगों के बीच पैठ बनाने में जुटी हुई हैं।
  • 18 सितंबर 2015 को स्मृति ईरानी की पहल पर रक्षामंत्री ने बरौलिया गांव को गोद लिया था।
  • जिसके बाद हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड के फंड से बरौलिया में विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं।
  • अब स्मृति के वादे को पूरा करने के बाद पर्रिकर ने हरिहरपुर को भी गोद लेने पर सहमति जता दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें