समाजवादी पार्टी के बागी नेता शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चे का गठन कर यूपी की सभी लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शिवपाल के इस ऐलान के बाद से सपा नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर उनके मोर्चे को ज्वाइन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अभी तक समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता सेक्युलर मोर्चा ज्वाइन कर चुके हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के एक और बड़े नेता ने सेक्युलर मोर्चा ज्वाइन कर लिया है।

शिवपाल ने लगा दी सपा में सेंध :

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में सपा व कुछ अन्य दलों के लोग शामिल हुए। सपा से सेक्युलर मोर्चा में आने वाले लोगों की सूची में पवन मिश्र, विशन मौर्य, महेश सक्सेना, बाबू सिंह यादव, राकेश कन्नौजिया, संजय सागर, विशाल, नीटू कश्यप, हसरत अली, सरबर अल्वी, भूरा अल्वी, इश्तियाक अली, छोटे लाल शाह, राजू अल्वी, मो. इमरान अल्वी, नीटू कश्यप, कौशल यादव, आकाश कश्यप, मुदस्सर खान, मौलाना शाहिद खान, पवन वर्मा, सलीम, आफताब आलम, मुस्ताक खान, रेहान खान, मो. कलीम, मो. साबिर, संदीप सक्सेना आदि शामिल रहे। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।

सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव :

सपा के बागी शिवपाल यादव ने ऐलान किया है कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए किया है। समाजवादी पार्टी के उपेक्षित, अपमानित और जो लोग हाशिए पर हैं, उन्हें एकजुट करके आगे की लड़ाई लड़ेंगे। कार्येकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलना ही इस सेक्युलर मोर्चे का उद्देश्य है। आने वाले चुनावों में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें