समाजवादी पार्टी इन दिनों आने वाले लोक सभा चुनावों की तैयारियों में लगी हुई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा वे प्रदेश के जिलों का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच वेस्ट यूपी में सपा के कई बड़े नेताओं ने इस्तीफ़ा दे दिया है जिसके बाद नए सियासी समीकरण बनते दिख रहे हैं।

सपा नेताओं ने दिया इस्तीफ़ा :

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में सपा नेता हाजी शेर, कसेरवा के लाला प्रधान और मुंशात कुरैशी रालोद में शामिल हो गए हैं। इन सभी को पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर जिले के पार्टी के सभी नेता मौजूद रहे। प्रेमपुरी में पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में अली मोहम्मद उर्फ लाल्ला प्रधान कसेरवा, मुंशाद कुरैशी और खालापार के नेता हाजी शेर सपा छोड़ रालोद में शामिल हो गए हैं।

हाजी शेर कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आए हैं। जिला प्रशासन ने खालापार के बवाल में उन पर रासुका लगाई थी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक राजपाल बालियान ने लाल्ला प्रधान को मंडल का उपाध्यक्ष और मुंशाद को मंडल महासचिव बनाने की घोषणा की।

रालोद से जुड़ रहा मुसलमान :

इस दौरान मुश्ताक चौधरी ने कहा कि जिले का मुसलमान रालोद के साथ तेजी से जुड़ रहा है। सभी की चौधरी अजित सिंह में आस्था बढ़ रही है। इन नेताओं के आने से पार्टी मजबूत होगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, कृष्णपाल राठी, जिलाध्यक्ष अजीत राठी, ब्रजवीर सिंह, संजय राठी, विदित मलिक, अभिषेक चौधरी, ओमकार बालियान, विकास बालियान, पंकज, धर्मेंद्र राठी, हाजी नूर, हाजी राजू, सोमपाल आदि मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें