Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिवपाल के मोर्चे में सपा नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी

शिवपाल यादव ने कहा देश में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर

शिवपाल यादव ने कहा देश में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर

2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका तब लगा जब पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन कर लिया है। शिवपाल का कहना है कि सपा के असंतुष्ट और दरकिनार कर दिए गए नेताओं के लिए ये सेक्युलर मोर्चा बनाया गया है। इसके साथ ही सेक्युलर मोर्चे में नेताओं के शामिल होने आ सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बीच अखिलेश सरकार के कई मंत्रियों समेत 5 नेताओं ने सपा छोड़कर सेक्युलर ने मोर्चे का दामन थाम लिया है।

कई नेता हुए शामिल :

समाजवादी पार्टी में मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ल ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का दामन थाम लिया है। इनके अलावा शिवपाल की करीबी शादाब फ़ातिमा ने भी समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। वे भी अब सेक्युलर मोर्चे के साथ जुड़ गईं है। शारदा प्रताप शुक्ल लखनऊ के सरोजिनीनगर विधानसभा से सपा विधायक रह चुके हैं। वहीं शादाब फातिमा ग़ाज़ीपुर से दो बार विधायक रह चुकी हैं। इनके अलावा पीस पार्टी के पूर्व विधायक कमाल यूसुफ़ भी शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा का साथ जुड़ गए हैं। वे सिद्धार्थनगर जिले से कई बार विधायक चुने गए थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”1″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

29 अगस्त को बनाया था सेक्युलर मोर्चा:

बीती 29 अगस्त को शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने की घोषणा की थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया था कि मुलायम सिंह यादव भी इस मोर्चे में शामिल होंगे। हालाँकि सेक्युलर मोर्चा बनने के बाद उठे सियासी भवंडर को थामने के लिए भी कोशिशें चल रही हैं लेकिन उनका कुछ असर होता दिख नहीं रहा है। सपा से कई नेताओं का सेक्युलर मोर्चे में शामिल होना जारी है। इसके पहले शिवपाल ने सपा से अपने रिश्ते खत्म करते हुए ट्विटर की बायो में खुद को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता बताया है जबकि पुराने प्रोफाइल में सीनियर समाजवादी पार्टी लीडर लिखा था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

लोकतंत्र का गला घोंट रही प्रदेश सरकारः डॉ मसूद

Bharat Sharma
6 years ago

अमेठी: किसान यूनियन ने पंचायत कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.

Desk Reporter
4 years ago

लखनऊ पुलिस को ADM के निर्देशों की नहीं है परवाह!

Nitish Pandey
7 years ago
Exit mobile version