Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद: लूटेरे दुल्हे ने झूठ बोल कर की 4 शादियाँ, शिकायत दर्ज

लूटेरा दूल्हा

लूटेरा दूल्हा

लुटेरी दुल्हन की कहानी तो सबने सुनी या देखी होगी. आमतौर पर होता भी यही है. पर फर्रुखाबाद का यह मामला थोडा अनोखा सा है. कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला एसआर कोल्ड के पास नेकपुर का रहने वाला विजय पुत्र मनोज कुमार अब तक 4 शादियाँ कर चुका है और एक भी तलाक नहीं लिया है उसने. 

पहली शादी:

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला एसआर कोल्ड के पास नेकपुर का रहने वाला विजय पुत्र मनोज कुमार ने वर्ष 2009 में सबसे पहली शादी की. उस लड़की के घर से मिला दहेज अपने घर मे रख लिया और लगभग एक साल तक उसको अपने साथ घर मे रखा. उसी दौरान उस महिला के बेटा पैदा हुआ. उसके बाद विजय ने महिला पर घर वालो को परेशान करने का आरोप लगाकर उसको छोड़ दिया. जिसका मामला परिवार परामर्श में चलता रहा.

दूसरी शादी:

उसके बाद 2014 में शकुंतला नाम की लड़की जो ग्वालटोली की रहने वाली है उसके घर वालो से झूठ बोलकर की मेरा विवाह नही हुआ, उससे शादी कर ली. एक साल तक खुशी से उसके साथ रहा. क दिन शकुंतला ने कहा, “आप ने जो प्लाट पिता जी को दिखाया था, उसको कब बनवाओगे.” उसी बात लेकर वह आग बबूला हो गया क्योकि कोई भी प्लाट था ही नह. उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. शकुंतला के एक बेटी पैदा हुई उसको लेकर वह मायके चली गई और उसने अपने पति व सास ससुर पर मुकदमा कर दिया जो अभी भी कोर्ट में चल रहा है.

तीसरी शादी:

उसके बाद लुटेरे दूल्हे विजय ने जनपद कन्नौज के थाना तालग्राम क्षेत्र के गांव ताहपुर से मार्च 2018 में तीसरा विवाह कर लिया. उस लड़की के घर वालो को बताया गया कि विजय को उसके मामा ने गोद ले लिया है क्योंकि मामा के कोई संतान नही है. उसी आधार पर उसका यह तीसरा विवाह हुआ. लड़की तीन माह ससुराल रहने के बाद अपने मायके गई. जब लड़की वालों ने विदा कराने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया.

चौथी शादी:

जब आज लड़की के भाई व पिता विजय के घर पहुंचे तो पता चला कि उसने चौथा विवाह पड़ोसी गांव मसेनी से एक लड़की से कर लिया है.
जब यह उससे पुछा गया तो उसने हाई बोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. अपना सिर ईट से फोड़ लिया उसके बाद बेल्ट से गर्दन में यह कहते हुए फांसी लगानी शुरू कर दी की, “यहां से भाग जाओ नही तो सभी जेल करा दूगाँ.”
अभी तक पूरे घटना क्रम में तीन पीड़ित महिलाओं की तरफ से तहरीर दी गई है.

एसडीएम ने शिक्षा विभाग के गोदाम में की छापेमारी, हजारों किताबें मिलीं डंप में

 

Related posts

चिनहट से नकली नोट छापने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago

फैज़ाबाद नाव डूबने का मामला : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी सरकार

Short News Desk
6 years ago

बुलन्दशहर-15 हज़ार का इनामी शहजुद्दीन गिरफ्तार

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version