मथुरा में धूमधाम के साथ हुआ गाय और बछड़े का विवाह-कन्यादान के साथ शादी की सभी रस्में की गयी अदा ।

मथुरा-

राया क्षेत्र के गांव थना अमरसिंह में आज गाय और बछड़े का विवाह का आयोजन किया गया इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर एकत्रित हो गयी। किला वेसवा (अलीगढ़) निवासी उदयभान सिंह बछड़े की बारात लेकर कस्वा राया के गांव थना अमरसिंह पहुंचे। जहां गाय और बछड़े का विवाह धूमधाम के साथ सम्पन हुआ। बारात आज दोपहर मांट रोड नीमगांव तिराहे से चढ़कर बेंड बाजे के साथ घोड़ा बग्गी डीजे आतिशबाजी कर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से गांव थना अमरसिंह बच्चू सिंह फौजी के घर पहुंची। इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव में गाय और बछड़े की शादी की सभी रस्में कराई गयी। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने काफी संख्या में बढ़ चढ़कर कन्यादान कर पुण्यलाभ कमाया इस मौके पर डांक्टर रविन्द्र माहौर लाल सिंह सत्यवीर सिंह नेमवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें