Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

घोटाले का दंश झेल रहे कुँवारे, शौचालय के अभाव में नहीं हो रही शादियां

Marriages not being held in the absence of toilets in ghazipur

Marriages not being held in the absence of toilets in ghazipur

जनपद गाजीपुर के डोडसर गांव में शौचालय निर्माण में ऐसा खेल खेला गया कि 72 लाख रूपये कागजों में खर्च कर दिये गये। फिर भी लोगों को शौचालय नसीब नहीं हुआ और जिन्हें नसीब हुआ वो शौचालय प्रयोग के लायक नहीं हैं। डोडसर के ग्राम प्रधान और सचिव से घोटाले के 50 लाख की रिकवरी का आदेश तो हो गया है पर इस घोटाले का दंश गांव के युवा झेल रहे हैं। शौचलय के अभाव में लोग अपनी बेटियां इस गांव में ब्याहने को तैयार नहीं हैं।

शादी के बाद ससुराल जाने से कर दिया था मना

जनपद गाजीपुर में अभी हाल ही में एक दिव्यांग लड़की राजकुमारी का विवाह जैतपुरा गांव में तय हुआ था पर ससुराल शौचालय न होने की वजह से राजकुमारी ने ससुराल जाने से मना कर दिया था। जब मामला मीडिया में आया तो प्रशासन ने आनन-फानन में राजकुमारी के ससुराल में शौचालय का निर्माण करा दिया। पर डोडसर गांव के युवा इतने भाग्यशाली नहीं हैं, क्योंकि कागजों में तो उनको शौचालय मिल ही चुका है। भले ही वो धरातल पर न आया हो।

शौचालय नहीं तो बेटी नहीं

गांव के युवाओं से जब इस संबंध में बात की तो उनका कहना था कि गांव में शौचालय न होने की वजह से हमारी शादी नहीं हो पा रही है। लोग अपनी बेटी हमारे गांव में देने को तैयार नहीं हैं। लोग शादी के लिये आते तो है पर जब उन्हें ये पता चलता है कि हमारे घर में शौचालय नहीं है तो वो वापस चले जाते हैं। इस बारे में जब डीपीआरओ से बात की गयी तो हमेशा की तरह उनका यही कहना था कि मामले की जांच की जायेगी।

ओडडीएफ योजना पर अफसर लगा रहे पलीता

भारत सरकार ओडीएफ योजना के अन्तर्गत हर गरीब परिवार को शौचालय निर्माण का वादा किया, लेकिन अफसरों के द्वारा किए जा रहे घोटाले के कारण आए दिन लोगों में अनहोनी की आशंका भी जताई है। अफसरशाहों द्वारा किए जा रहे इस कदर घोटाल से भी ग्रामीण आहत हैं। कहा कि देर रात गांव की महिलाओं को शौच के लिए गांव के बाहर के खेतों में शौच के लिए जाना पड़ता है। जिस कारण किसी विषैले जंतु का शिकार होने की आशंका जताई जाती है।

ये भी पढ़ेंः

रंगदारी मामला: यूपी 25 विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी

BJP विधायकों से रंगदारी मांगने वाला नहीं हो सकता दाउद का गुर्गा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोई औचित्य नहीं बनता- राज्य संपत्ति विभाग

मेडिकल कैंप की दवा खाने से बीमार हुई मथुरा जेल की 6 महिला बंदी

शौचालय के साथ सेल्फी भेजने पर मिलेगा वेतन, डीएम ने जारी किया निर्देश

भाजपा विधायकों को मैसेज भेजकर धमकाने में प्रोफेशनल हैकर्स की संभावना

Related posts

लखनऊ के 50 चौराहों सहित 6 जिलों में 300 पुलिसकर्मी तैनात

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ: NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, एमएलसी सहित कई गिरफ्तार

Sudhir Kumar
7 years ago

दरोगा ने रक्तदान कर बचायी गर्भवती महिला की जान।

Desk
3 years ago
Exit mobile version