विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को बसपा, बीजेपी, कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। बुलंदशहर गैंगरेप, दलित अत्याचार के मुद्दे को लेकर बीएसपी के सदस्य वेल मे आ गए और हंगामा करने लगे। बसपा के सदस्यों ने सदन में बैनर पोस्टर लहराए। इस दौरान मार्शलों का प्रयोग कर बसपा विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया।

  • सदन की कार्यवाही से बाहर निकाले गए बीएसपी-बीजेपी-कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठ गयें।
  • विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर निकाले जाने के खिलाफ धरना शुरू कर दिया।
  • ये सभी विधायक विधानसभा के गलियारे में ही धरने पर बैठे हैं।
  • बीएसपी-बीजेपी-कांग्रेस समेंत सम्पूर्ण विपक्ष को सदन के बाहर कर दिया गया।
  • इस वक्त बिना विपक्ष के ही विधानसभा की कार्यवही चल रही है।
  • सदन में सिर्फ सत्ता पक्ष के लोग ही मौजूद हैं।

अब, बसपा सरकार के पूर्व मंत्री ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान!

अखिलेश पेश करेंगे बजटः

  • दसअसल आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष के लिए सरकार का अनुपूरक बजट पेश करेंगे।
  • बता दें, इससे पहले पेश किया गया अनुपूरक बजट 27 हजार 758 करोड़ का था जो फरवरी में आया था।

स्वामी का सदस्यता पर होगा फैसलाः

  • इसके साथ ही सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अपना फैसला सुनाएंगे।
  • मौर्य बसपा से बगावत करके भाजपा में शामिल हुए थें।
  • ऐसे में बसपा ने दल-बदल कानून के तहत मौर्य की सदस्यता रद्द करने की याचिका विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी थी।
  • 16 अगस्त को हुई इस मामले की सुनवाई में मौर्य अपनी सफाई देने नहीं पहुंचे थे, इसलिए फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।
  • अब आज इस मामले की सुनवाई होगी, जिसमें मौर्य अपना पक्ष रखेंगे। जिसके आधार पर फैसला किय जाएगा।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 3 नेताओं पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें