गुरुवार 27 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के पंजगाम में एक आर्मी कैंप पर हमला हुआ था, जिसमें भारतीय सेना के एक कैप्टन समेत 3 सैनिक शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि, कुपवाड़ा में फिदायीन हमला किया गया था, जिसमें सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया था।
शहीद कैप्टन आयुष यादव के घर पर पसरा मातम:
- गुरुवार की सुबह तड़के हुए फिदायीन हमले में कैप्टन आयुष यादव शहीद हो गए थे।
- कैप्टन आयुष के साथ एक जूनियर कमांडिंग ऑफिसर (जेसीओ) और एक जवान भी शहीद हो गए थे।
- कुपवाड़ा सेक्टर के आतंकी हमले कैप्टन आयुष यादव के साथ,
- सूबेदार भूप सिंह, नायक वेंकट रमन भी शहीद हुए थे।
- कैप्टन आयुष यादव उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चकेरी के रहने वाले थे।
- आतंकी हमले में कैप्टन आयुष यादव के शहीद होने की खबर लेकर सेना के अधिकारी उनके घर पहुंचे।
- जिसके बाद शहीद कैप्टन के चकेरी स्थित घर में मातम का माहौल छा गया।
- शहीद कैप्टन आयुष यादव चकेरी स्थित डिफेन्स कॉलोनी में रहते थे।
यूपी का एक और लाल शहीद:
- बीते कुछ सालों में भारतीय सेना पर आतंकी हमलों की वारदातों में बहुत वृद्धि हुई है।
- वहीँ सीमा पर लगातार पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ और सीज फायर उल्लंघन की वारदातें होती रहती हैं।
- वहीँ कानपुर के शहीद कैप्टन आयुष के घर पर उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- सेना के कर्नल दुष्यंत सिंह शहीद आयुष यादव के घर पर सूचना लेकर पहुंचे थे।
- शहीद आयुष के पिता यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और इस समय उनकी तैनाती चित्रकूट में हैं।
- कैप्टन आयुष यादव अपने माता-पिता के एकलौते लड़के थे, इसके अलावा उनकी एक बहन भी हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=matG6FXbTGE&feature=youtu.be
सरकार से पूछा, कब तक ऐसे मरवाते रहोगे?
- शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने बताया कि, बुधवार की शाम को ही उन्होंने अपने बेटे से बात की थी।
- उन्होंने आगे बताया कि, कैप्टन आयुष यादव ने उन्हें कश्मीर घूमने के लिए बुलाया था।
- वहीँ शहीद सैनिक के पिता ने रोते हुए केंद्र सरकार से सवाल पूछा।
- उन्होंने कहा कि, आखिरी कब तक ऐसे ही सैनिकों को मरवाते रहोगे, मैंने तो अपना बेटा खो दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ayush yadav father raised a question over soldiers death
#ayush yadav's father raised a question to central government
#kupwara martyr captain ayush yadav
#kupwara martyr captain ayush yadav's father raised a question to central government
#martyr captain ayush yadav
#martyr captain ayush yadav father raised a question over soldiers death
#एक आर्मी कैंप पर हमला
#कब तक चुप रहेगी सरकार?
#कुपवाड़ा सेक्टर
#जम्मू-कश्मीर
#पंजगाम
#भारतीय सेना के एक कैप्टन समेत 3 सैनिक शहीद
#शहीद कैप्टन आयुष
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार