श्रीनगर के पंथ चौक में हुए आतंकी हमले में कल CRPF सब इंस्पेक्टर साहब लाल शुक्ला शहीद हो गए. जिनका पार्थिव शरीर आज शाम तक गोरखपुर स्थित उनके पैतृक गाँव कनईल पहुँच जायेगा. इस दौरान शहीद के परिजनों ने मांग करते हुए कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आने पर ही शहीद का दाह संस्कार किया जायेगा.

एलटीई द्वारा किये गए आतंकी हमले में शहीद हुए थे साहब लाल शुक्ला-

  • श्रीनगर के पंथ चौक में कल आतंकियों ने हमला बोल दिया.
  • इस आतंकी हमले में CRPF के जवान साहब लाल शुक्ला ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी.
  • बता दें कि शहीद साहब लाल शुक्ला CRPF में SI के पद पर तैनात थे.
  • शहीद साहब लाल शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बेलीपार के कनईल मझगवां के रहनें वाले थे.
  • बता दें की शहीद साहब लाल शुक्ला 21 मई को अपने बेटे की शादी में घर आये थे.
  • कनईल मझगवां में साहब लाल शुक्ला की शहादत की खबर के बाद जहाँ सरे गाँव में शोक की लहर छाई हुई है.
  • वहीँ इस खबर के बाद शहीद साहब लाल शुक्ला के घर मातम छाया हुआ है.
  • बता दें कि श्रीनगर के पंथ चौक में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्करे-तैयबा (एलईटी) ने ली है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें