हापुड़: शहीद जवान के बेटे ने सीएम योगी से लगाई गुहार

  • हापुड़ : शहीद जवान का बेटा लगा रहा गुहार, सीएम योगी अंकल आओ एक बार
  • हापुड़ – जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद होने के बाद देश गम-गीन है
  • और शहीद हुए जवानो के परिवारों में भी गम का माहौल है.

  • बड़े-बड़े नेता शहीद परिवारो के घर अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए जा रहै है,
  • लेकिन एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे ने यूपी के सीएम योगी से गुहार लगाई है,
  • दरसल 13 मार्च 2018 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF के 9 जवान शहीद हो गए थे
  • जिसमें एक जवान उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ निवासी सिपाही सोभित कुमार शर्मा भी शहीद हो गये थे,
  • शहीद सोभित कुमार शर्मा CRPF की 212 बटालियन के सिपाही थे,
 नक्सलियों के हमले में शहीद हो गया थे
  • शहीद जवान का एक 8 वर्षीय बेटा भी है,
  • जब उसने टीवी पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के घर नेताओं को जाते हुए देखा
  • तो उसके मन में भी जिज्ञासा हुई, बच्चे का कहना है
  • बड़े नेता और सीएम उसके घर आएं और उससे मिले साथ ही 13 मार्च को शहीद सोभित कुमार शर्मा की बरसी के दिन उनकी मूर्ति का अनावरण उनके पैतृक गांव मुदाफरा में किया जा रहा है
  • बेटे ने इच्छा जताई है कि सीएम योगी उसके पिता की मूर्ति का अनावरण करें ।
13 मार्च 2018 को शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान
  • सोभित कुमार शर्मा की प्रतिमा की स्थापना उनकी बरसी के दिन उनके पैतृक गांव मुदाफरा में की जानी है,
  • शहीद जवान के 8 वर्षीय मासूम बेटे कृष्णा की इच्छा है कि सीएम योगी उसके पिता की मूर्ति का अनावरण करें
  • और उनके घर आकर उनसे मिले, शहीद की पत्नी अपनी बात लेकर भाजपा कार्यालय पहुँची
  • जहाँ अपने मासूम की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष से गुहार लगाई है ।
  • 8 वर्षीय मासूम का कहना है उसने टीवी पर देखा
  • कि पुलवामा में हुए हमले में शहीद जवानों में से कई परिवारो से कई नेता मिले
  • और कि उसके पिता भी एक सीआरपीएफ जवान थे और नक्सली हमले में शहीद हुए थे,
8 वर्षीय मासूम कृष्णा का कहना है कि सीएम योगी आये
  • और उससे मिले साथ ही 13 मार्च हो होने वाली उसके शहीद पिता की मूर्ति स्थापना सीएम योगी अपने हाथों से करे,
  • ऐसी इच्छा जताते हुए मासूम का कहना है कि वह योगी अंकल का इंतज़ार करेगा ।
  • साथ ही शहीद की पत्नी अपने बेटे की इस इच्छा को पूरी करने के लिए भाजपा कार्यालय पहुँच गयी
  • अपने बेटे की इस जिद हो पूरा करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष से मिली
  • और उन्हें पत्र देकर पत्र के माध्यम से योगी जी को आने के लिए निवेदन किया हैं,
  • भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना कि शहीद की पत्नी अपनी बेटे की इस इच्छा को लेकर आई थी
  • इसको लेकर हमने अपने स्तर से सीएम पत्र के माध्यम से प्रयास किया है,
  • अब देखना यह होगा कि मासूम की इस इच्छा को पूरा करने के लिए सीएम योगी आ पाते है या नही ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें