मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 8 विकास खंड / नगर पंचायत स्तर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया ।

मथुरा- उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा 8 विकास खंड / नगर पंचायत स्तर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । शहरी क्षेत्र का सामूहिक विवाह कार्यक्रम मथुरा के बीएसए इंजीनियरिंग कालेज के प्रांगण में मथुरा वृंदावन के विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नगर आयुक्त अनुनय झा नगर निगम के पार्षदों सहित वर वधु के परिजनों के बीच संपन्न हुआ ।

इस मौके पर मथुरा वृंदावन से विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना चाहती है और उसी पर लगातार मोदी योगी के नेतृत्व में गरीबी के घर तक योजनाओ का लाभ पहुंच रहा है । उन्होंने कहा़ की यह लाभ भी आपको इसलिए मिल रहा हे क्युकी आपने भाजपा के कमल को खिलाया हे इसीलिए सरकार ने बिजली दी , घर दिया राशन दिया और अब उन कन्याओं का कन्या दान भी कर रही हे जिनके परिजनों को कभी लड़किया बोझ लगती थी । उन्होंने कहा़ की भाजपा सरकार में जाती पाती के आधार पर योजनाओ का लाभ नहीं दिया जाता यह जरूरतमंद लोगों को देख कर सरकार मदद करती है ।

गरीब कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जारी इस योजना को लोगों ने काफी सराहा और कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना का लाभ उन गरीब कन्या को मिल रहा है क्यों मैं ह शादियां नहीं कर सकते थे साथ ही जिन के सामने बेटी का विवाह एक बोझ की तरह हुआ करता था और बेटी का विवाह करने के लिए उनको जगह-जगह कर्जा लेने जाना पड़ता था लेकिन सरकार की इस योजना के चलते शादी की रस्म पूरी हो रही है और लोगों के घर बस रहे हैं

 

सामूहिक विवाह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि जनपद में आज लगभग 170 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम है । जिसमे सरकार की ओर से प्रति जोड़े के लिए रूपये 51 हजार जिसमें रूपये 35 हजार कन्या के खाते में, रूपये 10 हजार गृहस्थी का सामान के लिए तथा रूपये 06 हजार विवाह कार्यक्रम संपन्न किये जाने में व्यय किया जाता है ।

विकास खण्ड मथुरा एवं नगर निगम मथुरा वृन्दावन का कार्यक्रम बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा में हुआ , विकास खण्ड छाता एवं चौमुहां का कार्यक्रम मैरिजहोम मेवाराम में हुआ, विकास खण्ड गोवर्धन व नगर पंचायत गोवर्धन का कार्यक्रम विकास खण्ड गोवर्धन में, विकास खण्ड मांट एवं नौहझील का कार्यक्रम विकास खण्ड मांट में, विकास खण्ड फरह व नगर पंचायत फरह का कार्यक्रम विकास खण्ड फरह में तथा विकास खण्ड राया, बल्देव एवं नन्दगांव का कार्यक्रम संबंधित विकास खण्ड कार्यालय पर आयोजित हुआ ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हिंदू जोड़ो का हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ वही मुस्लिम जोड़ो का मौलवी ने निकाह कराया । श्रीकान्त शर्मा नगर आयुक्त ने मुस्लिम जोड़ो को भी सरकार की ओर से जारी प्रमाण पत्र दिया । जिस पर मौलवी ने भी मुख्यमंत्री की इस योजना की जमकर तारीफ की ।

बाइट । श्रीकांत शर्मा विधायक / पूर्व ऊर्जा मंत्री

बाइट । मौलवी निकाह कराने वाला

बाइट । अनुनय झा नगर आयुक्त

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें