Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव : चिप्स और पापड़ बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिला स्थित चिप्स व पापड़ बनाने वाली फैक्ट्री में तेज हवाओं के चलते रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के उपरांत फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। चीखपुकार सुनकर कर्मचारी भाग खड़े हुए। फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम ना होने से आग पलक झपकते ही विकराल हो गई। आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां लगाई गई। आग इतनी भयंकर थी कि रोड पर खड़े तीन ट्रक भी इसकी चपेट में आकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के अग्निशमन केंद्रों से दमकल की गाड़ियां बुलाई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग लगने की वजह के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही थी। इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]आग की चपेट में आकर 80 सिलेंडर मचा सकते थे तबाही [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर की है। यहां एग्रो टेक फैक्ट्री में चिप्स पापड़ बनाने व पैकिंग का काम होता है। टीन शेड के नीचे संचालित फैक्ट्री में पैकिंग के लिए कामर्शियल गैस सिलेंडर भारी मात्रा में अंदर रखे थे। सुबह नौ बजे के करीब अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। मजदूर शोर मचा बाहर की ओर भाग पड़े। पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर माल लोडिंग हो रहे तीन ट्रक को चपेट में ले लिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची दमकल ने ट्रक की आग बुझा फैक्ट्री की आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की है। समय पर दमकल न पहुंचती तो करीब 80 सिलेंडर आग की चपेट में आकर तबाही मचा सकते थे। लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हसनगंज, पुरवा बागरमऊ व कानपुर से आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

गांधी भवन हाल में माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यो की कार्यशाला में बोले डीएम पुलकित खरे, स्कूलों को मॉडल बनाने के लिए इच्छाशक्ति जागृत करनी होगी तथा छात्रों के प्रति व्यवहारिक होना पड़ेगा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

रायबरेली: सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने की अधिशासी अभियंता के खिलाफ नारेबाजी

Srishti Gautam
6 years ago

कानपुर :मरीज़ की मौत पर परिजनों ने लगाया गलत इलाज का आरोप!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version