Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आईपीएस 11 ने आईएस 11 को 7 विकेट से हराया!

ias ips match

आईपीएस टीम के ओपनर बैट्समैन संजीव सुमन ने शानदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. नय बैट्समैन नितिन तिवारी आते ही चौके के साथ शुरुआत की.  आईपीएस 11 ने आईएस टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. मैच जीतने के लिए जरुरी 115 रन 16 ओवरों में ही बना लिया. जबकि टीम के केवल 3 बल्लेबाज ही आउट हुए थे.

ias ips match

डीजीपी जावीद अहमद भी मौजूद हैं. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए डीजीपी भी मैच का आनंद ले रहे हैं. आईएस 11 ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 45 रन बना लिए हैं. ड्रिंक्स ब्रेक हो चुका है और खिलाड़ी खुद को तरोताजा कर रहे हैं. आईएस 11 की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये. आईपीएस 11 की टीम को जीतने के लिए 115 रन बनाने हैं.

ias ips match

कप्तान बोबड़े भी टीम के स्कोर में कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और 27 रनों के स्कोर पर टीम ने तीसरा विकेट गँवा दिया. 8 ओवर में टीम 3 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना सकी है. मैच 20 ओवरों का हो रहा है.

ias ips match

आईएस 11 की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उनका पहला विकेट पहली बॉल पर ही गिर गया. जोगिन्दर सिंह के रूप में टीम को दूसरा झटका 19 रनों के स्कोर पर लगा. वो संजीव सुमन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

पहली ही गेंद पर आईएस 11 को झटका लगा है. संजीव सुमन ने पहली गेंद पर विकेट ले लिया है.

टॉस हो चुका है. आईपीएस 11 ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. इसके पहले दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया. आईएस 11 का नेतृत्व सुधीर बोबड़े कर रहे हैं जबकि आईपीएस 11 का नेतृत्व भानु प्रताप सिंह कर रहे हैं.

 

आईएएस और आईपीएस 11 लखनऊ में अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. इस मैच में विभिन्न जिलों के कप्तान और डीएम भाग ले रहे हैं.

Related posts

‘रोहिंग्या विवाद’ का ‘सबसे अच्छा हल’ आजम खान ने बताया है!

Divyang Dixit
8 years ago

बार काउंसिल के प्रथम चरण के लिए वोटिंग जारी 10 बजे से शुरू, मातदान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 25 पदों के लिये 297 प्रत्याशी मैदान मे,  5 प्रत्याशी फैजाबाद के, आज और कल चलेगा चुनाव फैजाबाद से 2700 मतदाता.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गठबंधन रायबरेली व अमेठी सीट पर भी उतार सकती है अपना उम्मीदवार

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version