Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- गोवर्धन क्षेत्र के पाली गांव के जंगल से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते कई गॉव के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया

मथुरा- गोवर्धन क्षेत्र के पाली गांव के जंगल से उठी चिंगारी ने कई गॉव के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया

गोवर्धन क्षेत्र के पाली गांव के जंगल से उठी चिंगारी ने कई गॉव के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया

मथुरा-

गोवर्धन क्षेत्र के पाली गांव के जंगल से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते कई गॉव के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया, भीषण आग को देख लोगों में भगदड़ मच गई और कई गांव के ग्रामीण आग भुजाने को दौड़ पड़े। ग्रामीण अपने अपने संशाधनों से आग को भुजाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पाली गांव से उठी चिंगारी ने पाली गांव , कुंजेरा गांव और अनूप का नगला गांव के जंगल को चपेट में ले लिया और हजारों एकड़ जंगल जलकर साफ हो गया जिसमें कई भूसे से भरी बुर्जी, पेड़, और खेतों में पडा भूसा जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों ने अपने अपने ट्रैक्टरों से खेतों की जुताई कर आग पर काबू पाया।
वहीं किसान देवी सिंह ने बताया कि पाली गॉव के जंगलों से उठी आग की चिंगारी ने हजारों एकड़ जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें भूसा से भरी बुर्जी और खेतों पड़ा भूसा जलकर राख हो गया। वहीं किसान लीले ने बताया कि भीषण आग ने भरना कला, पाली गॉव, कुंजेरा व अनूप का नगला के जंगल को चपेट में ले लिया, कई गॉव के लोगों ने बहुमुश्कल से आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग गांव में पहुंचने से पहले थम गई।

Related posts

प्रियंका गांधी आगरा पहुँची अरुण वाल्मीकि ( Arun Valmiki ) के परिवार से मिलने

Anil Tiwari
3 years ago

पुरकाजी नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में प्राप्त किया पहला स्थान

UP ORG Desk
5 years ago

अवैध कॉल सेंटर पर ATS का छापा, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार, फर्जी और बिना अनुमति चला रहे थे इंटरनेशनल कॉल सेंटर, 16 सिम बॉक्स और 50 हज़ार सिम, लैपटॉप , मोबाइल और बिल बुक भी बरामद, अवैध कॉल सेंटर पर NSA के तहत कार्रवाई, अवैध कॉल सेंटर रैकेट का सरगना गिरफ्तार, अहिरौली बाजार के तिनहवा बाजार का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version