Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा: बांकेबिहारी मंदिर खुलने से भक्तों में खुशी की लहर, नियमों का पालन कर किए दर्शन

मथुरा: वृंदावन के जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट रविवार को आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने पर भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। आखिर ऐसा हो भी क्यों ना। कोरोनाकाल के कारण भक्तों को अपने आराध्य के दर्शनों का मौका सात माह बाद जो मिला है। हालांकि मंदिर को आम दर्शनार्थियों के लिए 17 अक्टूबर से खोला गया था, जिसमें कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यवस्थाएँ भी की गई थीं।

लेकिन भीड़ अधिक उमड़ने के चलते व्यवस्था ध्वस्त होने पर मंदिर को दो दिन बाद ही पुनः बंद कर दिया गया था। जिसके बाद भक्तों, संतों, व्यापारी एवं विभिन्न संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त करने पर प्रशासन एवं प्रबंधन ने फिर से व्यवस्था कर मंदिर खोला गया है। रविवार को भी मंदिर खुलने से पूर्व ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

परन्तु इस बार भक्तों ने सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुरूप ही कतारबद्ध होकर सोशल डिस्टेंसिग एवं सेनेटाइज आदि नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मंदिर में ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर पुण्य कमाया। इस दौरान भक्तों ने अपने आराध्य के दीदार करने पर खुशी जाहिर करने के साथ ही व्यवस्थाओं की भी सराहना की।

वहीं मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर में भक्तों की सुविधा के साथ ही कोविड-19 के अनुपालन के अनुरूप व्यवस्था की गई हैं।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर खुलने पर डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा एवं एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्था को सफल बताया। वहीं श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन एवं मंदिर प्रबंधन का सहयोग करने का आह्वान किया।

Input: jay

Related posts

खाना बनाते समय गाँव मे लगी आग, आधा दर्जन मकान जलकर राख, एक बच्चा भी आग जला, हालत गंभीर CHC में भर्ती, लाखों का नुकसान, थाना तंबौर के रिहार का मामला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पार्क पर कब्जा करने पहुंचे विधायक के गुर्गे, हंगामा

Bharat Sharma
6 years ago

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मेरठ में शुक्रवार को करेंगे जनसभा!

Dhirendra Singh
7 years ago
Exit mobile version