मथुरा- थाना बरसाना इलाके में गोवर्धन रोड पर हाथिया चौराहे पर सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना,14 वर्षीय किशोर की मौत

 

मथुरा- थाना बरसाना इलाके में गोवर्धन रोड पर हाथिया चौराहे पर सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई गोवर्धन की ओर से आ रही अनियंत्रित जेनर्म बस ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में 14 वर्षीय किशोर की बरसाना हॉस्पिटल में मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलो में मृतक के पिता श्रीराम बड़ा भाई नरेश और विवाहित बहिन हरवती शामिल है। इन को सभी बरसाना के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, मगर अस्पताल में घंटों तक घायल उपचार के लिए तड़पते रहे, लेकिन वहां न कोई डॉक्टर मौजूद था ना कोई अन्य चिकित्सा कर्मी, जो सही से गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की प्राथमिक चिकित्सा कर सके। इसको लेकर घायलों के परिजनों ने अस्पताल में बरती गई लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा काटा ।। गुस्साए लोगों ने घटना स्थल पर पहुच कर बरसाना गोवर्धन रोड को अवरोधक डाल कर जाम कर दिया। मृतक के भाई और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के बारे में बताया और कहा कि यदि समय रहते उपचार मिल जाता तो शायद 14 वर्षीय कृष्णा बेमौत नही मारा जाता। उन्होंने प्रशासन से घायलों के उपचार और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की। सूचना मिलते ही एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव,एसपी देहात श्रीश चंद्र,सीओ गोवर्धन जितेन्द्र कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम लगा रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें