अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद मथुरा प्रशासन आया हरकत में

मथुरा-

अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत के बाद मथुरा जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। मुख्यमंत्री के कड़े तेवरों को देखते हुए सूबेभर में सरकारी शराब के ठेकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में नगर से सटे ठेकों पर जांच कर अनियमिताओं को दूर करने के निर्देश दिये गये। हाल ही में समीपवर्ती जनपद अलीगढ़ के ग्रामीण इलाकों में जहरीली शराब के सेवन से करीब तीन दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। जहरीली शराब सेवन से मौत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीरता से लेते हुए सूबे में सघन जांच करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने चेकिंग अभियान छेड़ दिया। रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट, आबकारी टीम व मय पुलिस बल के तेहरा, सुनरख,पानीगांव के सरकारी ठेकों पर पँहुँचे और स्टॉक मिलान के अलावा बोतल सील की जांच की। साथ ही ठेका संचालको को सरकारी नियमो का पूर्णतया पालन करने के निर्देश दिये। सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ ठेकों पर हल्की फुल्की कमियां पाई गयी है। उसे दूर करने के निर्देश दे दिये गये है।
इस दौरान आबकारी निरीक्षक अशोक श्री वास्तव , सीओ सदर गौरव त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा, चौकी प्रभारी ललित शर्मा आदि के अलावा सबन्धित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें