मथुरा- जिले में तेजी से पैर पसारता ब्लैक फंगस ।

मथुरा-

कोरोना के साथ एक और जानलेवा बीमारी का संक्रमण लगातार बढ़ता चला जा रहा है भारत के कई राज्यों में ब्लैक फंगस के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं कई राज्यों ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है महाराष्ट्र दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ब्लैक फंगस के मामले देखे गए हैं।

यह बीमारी मथुरा को भी धीरे-धीरे अपनी चपेट में ले रही है जैसा कि स्वास्थ्य विभाग से डॉ भूदेव सिंह ने जानकारी दी कि मथुरा में कई केस ब्लैक फंगस के आए हैं कल भी करीब 3 केस ब्लैकफंगस के रिकॉर्ड किए गए हैं जिले में लगभग 7 केस अब तक आ चुके हैं दो का इलाज मथुरा के नयति अस्पताल में चल रहा है एक जयपुर से अपने इलाज करा रहे हैं वहीं एक का केस अभी एड्रेस किया जा रहा है। वहीं डॉक्टर भूदेव सिंह ने इस बीमारी के बचाव के भी कुछ उपाय बताए हैं।

Report : Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें