मथुरा-सीएम योगी ने जन विश्वास यात्रा का किया शुभारंभ ।

मथुरा-

सीएम आदित्यनाथ योगी ने मथुरा में जनता को संबोधित करते हुए राधे राधे से अपनी शुरुआत की जहां जय श्री राम के नारे के साथ उन्होंने बोला कि मेंने श्री कृष्ण का दर्शन करके उनके आशीर्वाद से आपके पास 19 वी वार आया हूँ ,आज ये यात्रा सरकार के विकाश को विस्वास में बदलने के लिए नीकाली जा रही है ।यहां पर हमने कुम्भ भी किया जोकि भव्य हुआ था ।यहां के कण कण में राधा कृष्ण की छवि है ।पहले यहां दंगा होता था लेकिन पौने 5 साल में कहीं कोई दंगा नही हुआ।कोई पलायन नही हुए जो हिन्दू पहले पेशेवर माफिया के द्वारा भगाये थे वो सब व्यापारी और हिन्दू पलायन नही करता है अब पलायन होता है तो गुंडे माफियाओं का।गंगा एक्सप्रेस वे विकास पर गलत ट्यूट किया था ।कांग्रेस ,सपा बसपा के लिए उनके परिवार ही सब कुछ है मगर पीएम के पास पूरा देश परिवार है ।डबल इंजन की सरकार विकास कराती है तो विपक्ष को अच्छा नही लगता है ।विपक्ष को ये भी अच्छा नही लगता कि कोई आम आदमी के लिए फ्री अनाज ,बैकशीन देता है ।विपक्ष को ये भी अच्छा नही लगता जब दंगाइयों पर कार्यवाही की जाये, उन्हें तो अच्छा गौ तस्करी,दंगा,विकास के कार्यो में रुकावट करना ,जैसे काम अच्छे लगते है।धारा 370 भारत को अलग करने के साथ आतंकवाद देने का काम करती थी जिसे मोदी जी ने झटके में हटा दिया ।हमने जो कहा वो करके दिखाया सबका विस्वास जीता है हम तो सबका विकास सबका विस्वास के साथ काम करते है| सब गरीबों मजदूरों को फ्री राशन के साथ 500 रुपये भी मिलेंगे ।वहीं उन्होंने इनकम टैक्श के छापों पर बोले कि उन पर सपा के दुःख को देखकर यही कहना है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है ।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए योगी दमदारी से लगे है इसी लिए आज भगवान योगिराज श्री कृष्ण की नगरी से सीएम योगी ने अपने चुनावी संखनाद करने के लिए श्री रामलीला मैदान को चुना है जहां से वो पूरे प्रदेश को अपनी आगामी रणनीति के साथ जन विस्वास यात्रा को शुरू करने के लिए चुना है ।
रामलीला मैदान से आज योगी के साथ केंद्रीय मंत्री ,एसपी सिंह बघेल, महेंद्र नाथ पांडेय ,संतोष गंगवार, के साथ यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा,व चौधरी लक्ष्मी नारायण के साथ स्थानीय कई नेता भी इस सभा मे शामिल हुए है जहाँ सबने अपने अपने भाषण में भाजपा के विकास कार्यो को जनता के सामने रखा है ।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें