मथुरा – कांग्रेस किसान महापंचायत प्रियंका गांधी का संबोधन

प्रियंका ने बाँके बिहारी के जय कारे से की बोलने की शुरूवात

भगवान कृष्ण इन भाजपाई का अहंकार तोड़ेंगे

सरकार ने तमाम वादे किए थे आज तक कोई पूरा नही किया

गन्ना के पेमेंट आज तक नही किया

अपने लिए दो हेलीकॉप्टर खरीदे है लेकिन किसान की फसल का भुगतान नही किया

ओलावृष्टि में फसल नष्ट हुई आज तक मुआवजा नही मिला

पशु फसल बर्बाद कर रहे है

सरकार ने वादे किए

ब्रज की गौशाला किस हालात में है आप जानते है

गाय को न चारा मिल रहा है न खाने को कुछ और है

सरकार ने 200 करोड़ दिए कहाँ गया गोशाला का पैसा

किसान पर हर तरफ से बार हो रहा है

किसान परेशान है

सरकार ने अपने महान कानून से बड़े बड़े पूंजीपतियों को जमा खोरी का लाइसेंस दिया

सरकार ने जामा खोरी की छूट दी

Msp पूरी तरह से बंद हो जाएगी

किसान को खेत मे की गई मजदूरी भी नही मिलेगी

बड़े बड़े व्यापारी आपसे कांट्रेक्ट खेती कराएंगे

समय निकलता जाएगा

व्यापारी आपको मझधार में छोड़ सकता है

कोर्ट में भी इन व्यापारियों के लिए कुछ नही कर पाएंगे किसान

इस मामले की सुनवाई के अधिकार सिर्फ sdm तक पहुंच सकता है

और sdm सिर्फ पूजी पतियों की सुनेगा

ये कानून नोट की खेती करने वाले लोगों ने बनाया है

ये कानून अरबपतियों के लिए बनाया गया है

पहले ही सरकार सरकारी संस्थानों को बेच चुकी है

भाजपा सरकार जब से आई है कुछ न कुछ बेच रही है

आप ब्रजवासी है गोवर्धन पर्वत को बचा कर रखना कही सरकार इसे भी न बेच दी।

26000 करोड़ सरकार के मित्रों ने किसान बीमा के नाम पर कमाए है

किसान सड़को पर लड़ रहे है लेकिन सरकार को दिखाई नहीं देता

मोदी जी की किसानों से दुश्मनी है

215 किसानों के लिए संसद में राहुल जी ने 2 मिनिट का मौन मांगा लेकिन उसमे एक भी भाजपा सांसद खड़ा नही हुआ

ये प्रधानमंत्री अहंकारी ही नही ये कायर प्रधानमंत्री भी है

इनमें अहंकार है

पैट्रोल के रेट बढ़े तो कांग्रेस पर आरोप लगा देते है

मैं पूछती हूं अब तक जो सारी चीजें किसने बनाई जिनको आपने बेच डाला

भाजपा सरकार ने बेचने के अलावा किया क्या है

सिर्फ नोट बंदी gst

आपने अब तक सिर्फ अपने करोड़ पति दोस्तो को ख़ूब मजबूत किया है

खेती के काले कानून वापस नही होंगे तो हम लड़ते रहेंगे

हमारी सरकार आएगी सबसे पहले इन कानूनों को रद्द किया जाएगा

भगवान कृष्ण इस सरकार का गुरुर तोड़ेगी

उन्होंने सभा के दौरान आंदोलन में किसानों की मौत पर मौन भी रखा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें