मथुरा: मथुरा जनपद के औरंगाबाद से शनिवार दोपहर गायब हुए 11 वर्षीय बच्चे का शव जवाहर बाग के समीप झाड़ियों में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई में जुट गई।

घर के बाहर खेलने के दरमियां गायब हुआ था बालक।

थाना सदर बाजार क्षेत्र के औरंगाबाद के माली मौहल्ला के रहने वाले कैलाश का 11 वर्षीय पुत्र शनिवार दोपहर घर से खेलने निकला था। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। जिसको परिजनों ने आसपास तलाश किया। लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर बच्चे की बरामदगी में जुट गई।

 

मांगी गयी थी फिरौती,मिली लाश।

रविवार सुबह बच्चे के पिता के फोन पर फोन कर अपहरणकर्ता पांच लाख की फिरौती की मांग करते हैं। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गई।और बच्चे की बरामदगी के लिए कई टीमें लगाई गई। वहीं फिरौती के लिए आए नम्बर को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया। बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं। रविवार देर शाम बच्चे का शव थाना सदर बाजार के जवाहर बाग के समीप झाड़ियों में मिला। बच्चे का शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एक नज़र यहां भी-https://www.uttarpradesh.org/uttar-pradesh/mathura-family-pleads-for-help-from-police-for-not-getting-child

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि शनिवार देर शाम थाना पर एक बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। रविवार सुबह बच्चे के परिजनों ने फोन पर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस की कई टीमें बच्चे की बरामदगी के लिए लगाई गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद किया है। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट: जय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें