राया बीआरसी पर शिक्षक और कर्मचारी एकता के साथ किया गया धरना प्रदर्शन

मथुरा-

ब्लॉक संसाधन केन्द्र राया पर दिनांक 14 सितम्बर 2021 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले विकास खण्ड गोवर्धन के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें शिक्षकों की मांगें पुरानी पेन्सन बहाली, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूतीकरण, पदोन्नति, मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार नियुक्ति रहीं, वहीं शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक, आंगनबाड़ी आदि की मांग थी कि उनकी नियुक्ति स्थाई की जाये। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता की वजह से पुरानी पेन्सन को बहाल नहीं कर रही है जबकि इसी भारतवर्ष के कई अन्य राज्यों में वहां की राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को पुरानी पेन्सन का लाभ दे चुकी हैं, इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार को भी अविलम्ब हठधर्मिता छोड़ कर्मचारियों को पुरानी पेन्सन का लाभ दे देना चाहिये। उन्होंने कहा सरकार शिक्षामित्रों के साथ मानवीयता का बर्ताव करते हुए उन्हें तत्काल स्थाई नियुक्ति प्रदान करे क्योंकि शिक्षामित्रों ने अपने जीवन का अधिकांश समय सरकार के आदेश में बच्चों को पढ़ाते पढ़ाते बिता दिया है।सरकार नई शिक्षा नीति में प्री प्राइमरी शिक्षा को पूरी तरह आंगनबाड़ी के हवाले कर रही है तो सरकार को यह पहल करने से पहले सभी आंगनबाड़ियों को स्थायी नियुक्ति प्रदान करनी चाहिए वहीं अनुदेशक और विशेष शिक्षकों के स्थाईकरण की बात भी की|ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों के शोषण बंद करने की बात को जोरदारी से रखा|

Report Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें