मथुरा- फ़िल्म अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मुम्बई से एक वीडियो जारी किया।

मथुरा-

फ़िल्म अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मुम्बई से एक वीडियो जारी कर कोरोना से मुक्ति का उपाय बताते हुए सभी धर्मों और जातियों के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो 5 जून को होने वाले पर्यावरण दिवस पर सभी लोग पर्यावरण को साफ स्वच्छ रखे।

साथ ही हेमा मालिनी ने अपील करते हुए कहा है कि वो अपने अपने परिवार में हवन यज्ञ शामिल रूप से करें ताकि वातावरण शुद्ध हो सके और जब तक कोरोना समाप्त नही हो ये यज्ञ जारी रखें । लेकिन क्या सच में हवन यज्ञ ही उपाय है कोरोना भगाने का या फिर ये भी पीएम की थाली और ताली वाले कार्यक्रम की तरह सिर्फ मज़ाक बनकर रह जायेगा क्यों कि हेमा मालिनी तो इस महामारी और कोरोना से मानवता को बचाने के लिए लोगों से यही कह रही है इसी तरह से जाएगा कोरोना ।अगर इसी हवन यज्ञ से कोरोना जा सकता है तो फिर डॉक्टर और वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई वैक्सीन पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च सरकार को करने की आखिर जरूरत क्या थी ।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें