Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- विजयपुर से सलेमपुर जा रहे गैस टैंकर से गैस का रिसाव होने से लोगों में संत्रास।

मथुरा- विजयपुर से सलेमपुर जा रहे गैस टैंकर से गैस का रिसाव होने से लोगों में संत्रास।

मथुरा- विजयपुर से सलेमपुर जा रहे गैस टैंकर से गैस का रिसाव होने से लोगों में संत्रास।

मथुरा-

विजयपुर से सलेमपुर जा रहे गैस टैंकर से गैस का रिसाव होने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भारत पैट्रोलियम, आइओसीएल, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और टैंकर से लीक होते गैस के रिसाव को रोका गया।
थाना राया की बिचपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव सरूपा के समीप एक गैस टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा टैंकर के पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने टैंकर चालक को इसकी जानकारी दी तो टैंकर चालक ने हाथरस मार्ग स्थित गांव सरुपा के समीप खाली पड़े प्लॉट में गैस टैंकर को रोक दिया और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रिफाइनरी की टीम, भारत पैट्रोलियम की टीम, दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और टैंकर से होते गैस के रिसाव को रोका गया। टैंकर चालक ने बताया कि वह विजयपुर से एलपीजी गैस टैंकर लेकर सलेमपुर जा रहा था तभी गोकुल बैराज पर एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ और यहां तक आते में एक वाहन चालक ने उसे बताया कि टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है इस पर उसने टैंकर को खाली प्लॉट में रोक लिया और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी वहीं आईओसीएल के सीनियर ऑपरेटर ओम शरन पाल ने बताया कि टैंकर से गैस के रिसाव की सूचना मिली थी इस पर वह मौके पर पहुंचे हैं और टैंकर में कोटिंग कर दी गई है जिससे गैस का रिसाव रुक गया है।

Related posts

कांशीराम आवास के 1500 परिवारों ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

UPORG DESK 1
5 years ago

डॉक्टरों में मरीजों के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए- CM योगी

Divyang Dixit
7 years ago

बेगम अख्तर की शागिर्द जरीना बेगम के लिए आरजे टुच्चा तुषार जुटा रहे है फंड

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version