मथुरा- पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह में आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भाग लेंगी ।

राज्यपाल वेटनरी कालेज में अयोजित दीक्षांत सामरोह में 130 छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगी साथ ही राज्यपाल मथुरा में दो दिन का प्रवास करेंगी जिसको लेकर मथुरा प्रशासन द्वारा राज्यपाल के आने की तैयारी पूरी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा को लेकर कोई कमी न रह जाये। इसीलिए मथुरा के प्रशासनिक अधिकारी डीएम एसएसपी वेटनरी विश्विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्ता का जायजा लेने पहुंचे जहां उन्होंने पूरे कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया ।
विश्विद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम के बाद राज्यपाल क्षय रोग से जुड़े अधिकारी और मरीजों के साथ क्षय रोग पर चर्चा करेंगी। उसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगो के साथ बैठक करेंगी और इस दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा ।कोविड 19 के चलते दीक्षांत समारोह में केवल 200 लोग ही कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
24 फरवरी को राज्यपाल दीक्षांत समारोह के बाद गोवर्धन की परिक्रमा और फिर बरसाने में राधा रानी मंदिर के दर्शन भी करेंगी ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें