मथुरा योगी जी के लिए सुरक्षित सीट नहीं- प्रमोद तिवारी

मथुरा-

भले ही चुनाव आयोग द्वारा यूपी में अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी विजय पताका फहराने के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं. आज मथुरा में कांग्रेस के द्वारा प्रतिज्ञा सम्मेलन के रुप में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, किसान नेता पूनम पंडित सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.
पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज मेंने बदला हुआ मथुरा वृंदावन देखा है इतना प्रतिकूल मौसम है कितनी ठंड़ है ऊपर से वारिस हो रही है इसके बाबजूद भी इतने लोग यहाँ आए हैं इसका मतलब साफ है कि मथुरा वृंदावन में फिर से कांग्रेस आ रही है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इतनी सीटें जरुर जीत लेगी जिससे बहुमत पूर्ण हो जाए और कांग्रेस की सरकार बन जाए. उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में जनता का एक मन बन गया है जिसमें बेरोजगारी, मंहगाई, कोरोना की बदइंतज़ामी, वादाखिलाफी, सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार कोई महकमा नहीं बचा है जिसमें भृष्टाचार न हो. आज आम आदमी अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहा है. इसीलिए जनता का भाजपा को हटाने का मन बन गया है. इसीलिए भाजपा परिवर्तन चाहती है कि अबकी बार चुनाव पश्चिमांचल से न शुरु होकर पूर्वांचल से शुरु हो क्योंकि पश्चिमांचल में इनका बहुत विरोध है इसीलिए यह चाहते हैं कि चुनाव पूर्वांचल से शुरु हो. आज में आस्वस्त रुप से यह कहता हूँ कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जनता सभी को आजमा चुकी है और अब वह कांग्रेस की तरफ देख रही है क्योंकि कांग्रेस के शासन में विकास था रोजगार था देश पहले और पार्टी बाद में थी देश को बचाने में राजीव गाँधी जी ने और इंदिरा गांधी जी ने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. यूपी में छापेमारी को लेकर कहा कि ये डरे हुए हैं इसीलिए छापेमारी करा रहे हैं. यूपी में ही नहीं बंगाल में भी और जहां भी चुनाव हुआ है वहां छापेमारी की गई है इनके द्वारा एजेंसियों का गलत उपयोग किया है. योगी जी के मथुरा से चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि मुझे नहीं लगता योगी जी कोई खतरा मोल लेंगे. वह यहाँ से चुनाव नहीं लडेंगे वह किसी सुरक्षित सीट से चुनाव लडेंगे और मथुरा उनके लिए सुरक्षित नहीं है. वहीं किसान नेता पूनम पंडित ने कहा कि आज पूरा देश दुखी है यह लडाई सिर्फ किसानों की लड़ाई नहीं है गरीबों की भी है दलितों की भी है और इस लडाई में मैं अपना सहयोग देती रहुंगी. वहीं मथुरा में भगवान कृष्ण के मंदिर को लेकर चल रही चर्चा पर कहा कि अभी कोर्ट का कोई आदेश नहीं आया है अयोध्या में जब कोर्ट के आदेश पर मंदिर निर्माण कराया गया था तब किसी ने विरोध नहीं किया था. विरोध सिर्फ कुछ ही लोगों ने किया था.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें