Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- देर रात जे सी बी की मदद से दबंगो ने बलपूर्वक होटल को जमीदोज कर दिया । 

मथुरा- देर रात जे सी बी की मदद से दबंगो ने बलपूर्वक होटल को जमीदोज कर दिया ।

मथुरा-

Mathura-देर रात जे सी बी की मदद से दबंगो ने बलपूर्वक होटल को जमीदोज कर दिया ।

थाना वृन्दावन की चौकी जैत क्षेत्र में दबंगो की दबंगई उस समय देखने को मिली जब देर रात जे सी बी की मदद से दबंगो ने बलपूर्वक होटल को जमीदोज कर दिया ।  हमले के दौरान हमलावरों ने होटल पर मौजूद चार पांच कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया । घटना की जानकारी होटल स्वामी को उस समय हुई जब हमलावर मौके से चले गए और स्टाफ ने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी ।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए होटल स्वामी नीरज ने बताया कि पिछले 20 साल से वह इस जगह होटल चला रहा हूँ आज रात को 3 बजे के आसपास हमारे होटल के समीप ही बने दूसरे होटल के मालिको ने इस वारदात को अंजाम दिया है । उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी इन लोगो ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलंद थे जिसकी वजह से आज इस वारदात को हमलावरों ने अंजाम दे दिया है । नीरज ने बताया कि वारदात के दौरान ही पुलिस को सूचना दे दी गयी थी लेकिन पुलिस के आने से पहले ही दबंग फरार हो गए ।

Report – Jay

Related posts

इलाहाबाद: मूसलाधार बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, सड़क पर गिरा पेड़

Srishti Gautam
7 years ago

सांसद मेनका गांधी के द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गाँव का रियल्टी चेक

UPORG Desk 5
9 years ago

बुंदेलखंड से गोशाला स्थापित करने की शुरुआत करेगी सरकार!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version