मथुरा- शुक्रवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे

बीते 1 सप्ताह पूर्व मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने भी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था बताते चलें कि कोरोना की तीसरी लहर की अत्याधिक आशंका जताई जा रही है जिसके चलते हुए सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं दूसरी कोरोना की लहर ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया था अब इसी के मद्देनजर तीसरी लहर आने की वैज्ञानिकों द्वारा आशंका जताई जा रही है। इस कोरोना की लहर से निपटने के लिए सरकार ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं इसी के चलते आज मथुरा के जिला अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे इंतजामों का ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बारीकी से निरीक्षण किया यही नहीं उन्होंने भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना एवं यहां जिला चिकित्सालय में और अधिक बेहतर सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा सके उसके लिए सीएमओ डॉ रचना गुप्ता सीएमएस मुकुल बंसल एवं चिकित्सकों सहित आला अधिकारियों से विचार विमर्श किया तथा जिला अस्पताल में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए जल्द ही शुरू करने के आदेश दिए।साथ ही लोगों से अपील की कि आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से हम सबको डटकर मुकाबला करना है जिसके लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है एहतियात के तौर पर सावधानी बरतें कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है जिसके लिए नियमों का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखें श्रीकांत ने कहा कि मेरा मानना है कि आने वाली तीसरी लहर से हम सभी डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है।हम सभी को सावधानी बरतनी होगी।

Report -Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें