गिरिराज गोवर्धन धाम मथुरा में प्रसिद्ध मुड़िया मेले में रोजाना हजाओं की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सात दिन तक चलने इस मुड़िया मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं आते हैं। ऐसी मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा पर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने पर सभी मनोकामनाए पूरी होती हैं। इसी वजह से श्रद्धालु गिरिराज गोवर्धन की सात कोस परिक्रमा कर पुण्य कमाते है।

ये भी पढ़ें : भोले के भक्तों पर आतंक का साया!

सात दिन तक चलती है परिक्रमा 

  • ये प्रसिद्ध मेला एकादशी से पूर्णमासी तक लगता है।
  • आज मेले का चौथा दिन है। प्रमुख मन्दिरो को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है।
  • मुड़िया मेले में कोई पैदल चलकर गोवर्धन की परिक्रमा कर रहा है तो कोई लेटकर।
  • सात दिन तक चलने वाले इस मेले में गुरु पूर्णिमा पर आस्था का जन सैलाब उमड़ता है।
  • श्रदालु भक्त गिरिराज महाराज की जयकारों के बीच परिक्रमा कर दूध अभिषेक कर रहे हैं।
  • मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर गिरिराज की पूजा करने का अलग ही महत्व है।
  • उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कई राज्यों के श्रद्धालु यहाँ आते हैं।
  • भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मेले में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
  • मेले में सुरक्षा की दृष्टि से परिक्रमा मार्ग में 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
  • वहीं श्रद्धालुओं के लिए पानी के 20 टैंकर की भी व्यवस्था की गयी है।
  • मेले को 21 जोन व 6 सुपर जोन में बांटा गया है।
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गयी है।
  • हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के करोड़ों की संख्या में पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

पुलिसकर्मी दिखे बेफिक्र

  • मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले इस मेले में ख़ास इंतजाम होते हैं।
  • जिसके तहत विशेष पुलिस बल तैनात किया जाता है ताकि कोई घटना न हो।
  • लेकिन मेले में तैनात पुलिस वालों को शायद किसी घटना का ही इंतजार है।
  • तभी वो बेफिक्र हो अपने मोबाइल में बिजी दिखाई दें रहे है।
  • ऐसे में यदि कोई हादसा हो जाता है तो इसके जिम्मेदारी किसकी होगी ?

ये भी पढ़ें : जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की तिथि घोषित!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें