मथुरा- नवागत एसएसपी अभिषेक यादव ने कार्यभार ग्रहण करते ही कड़े तेवर दिखाए।

मथुरा-

नवागत एसएसपी अभिषेक यादव ने कार्यभार ग्रहण करते ही कड़े तेवर दिखाए है उन्होंने कहा कि कान्हा की नगरी में देश-विदेश आने वाले श्रद्धालुओं को जनपद पुलिस सुरक्षा सहायता और सहूलियत देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। अपराध करने और कराने वाले जेल जाने की तैयारी कर ले। यह बातें मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कही। एसएसपी ने कहा कि कान्हा की नगरी में हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं उनके लिए जनपद पुलिस उनकी सहायता सुरक्षा और सहूलियत देगी। जनपद के प्रमुख मंदिरों पर श्रद्धालुओं के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्रीय पुलिस टीम कार्य करेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में यदि मादक पदार्थ की तस्करी हुई तो बीट सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक कार्रवाई होना सुनिश्चित है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु जनपद भ्रमण के बाद जब अपने देश लौटे तो ब्रज की व्यवस्थाओं का एक अच्छा संदेश लेकर ही जाएं। नगर क्षेत्र में लगने वाले जाम को लेकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा ।
एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सड़क पर गलत ढंग से खड़े दोपहिया और चौपहिया वाहन किसी के भी हो चालान के साथ-पुलिस कार्यवाही भी की जाएगी। जनपद में अवैध कार्य करने वाले और कराने वालों को जेल भेजने की तैयारी शुरू की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि ब्रज वासियों से सीधा जुड़ने के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगें ताकि आम नागरिक सीधे पुलिस कप्तान से संपर्क कर सके। थाना और चौकियों पर बैठने वाले दलालो को खदेड़ा जायेगा। पूरे प्रयास किये जायेंगे कि फरियादियों को अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि रेलवे जंक्शन और बस स्टैंड पर जबरदस्ती किसी भी टेंपो चालक ने सवारियों को जबरन बैठाने की कोशिश की तो सीधा जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा टैंपू चालक निर्धारित यात्रियों को टैंपू में ही यात्रा कराएं। एसएसपी ने मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर बताया कि मेले की तैयारी अंतिम दौर पर हैं दो दिन पश्चात जोन का पुलिस फोर्स मुस्तैद कर दिया जाएगा।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें