मथुरा: नंदगांव के विश्व प्रसिद्ध नंद बाबा मंदिर में दो युवकों द्वारा नमाज पढ़ने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फोटो वायरल होने से मंदिर सेवायतों और हिन्दू वादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

नंदगांव के नंद बाबा मंदिर में 29 अक्टूबर की दोपहर को हरी टोपी लगा कर ये युवक अपने तीन सहयोगियों के साथ पहुंचा। मंदिर में पहुंचने के बाद टोपी धारी इस युवक ने अपना नाम फैजल खान बताया और अपने साथ आए साथियों का परिचय मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक के रूप में कराया। फैजल ने मंदिर के सेवायत पुजारी कान्हा गोस्वामी से दर्शन करने की बात कही और स्वयं को हिंदू मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया और अपने मोबाइल से तमाम हिंदू संत महंतों के साथ अपनी फोटो दिखाएं ।

सेवायत ने उनका मान रखते हुए दर्शन करने की अनुमति दी और वह दर्शन करके मंदिर के गेट नंबर 2 की ओर चले गए। कोविड-19 के चलते मंदिर में आजकल श्रद्धालुओं की भीड़ का नामोनिशान नहीं है इसका फायदा उठाकर फैजल खान ने मंदिर परिसर में चांद मोहम्मद के साथ नमाज पढ़ी और उसके साथी नीलेश गुप्ता और आलोक ने उनके फोटो खींचे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए ।

वायरल फोटो से मंदिर के सेवायतों को जब इनकी इस हरकत के बारे में पता चला तो उन सब मे भारी आक्रोश है। मन्दिर के सेवायत सुशील गोस्वामी का कहना है कि वह उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे। वही सोशल मीडिया पर जब इस खबर को हिंदूवादी संगठनों ने देखा तो सभी मे भारी रोष है।

इनपुट: जय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें