मथुरा- आज मथुरा में हाई अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से की जा रही है क्षेत्रों की निगरानी
हिंदू महासभा एवं अन्य हिंदू संगठनों ने 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मस्थान गर्भगृह में हनुमान चालीसा पाठ का किया है ऐलान
क्षेत्र को 2 सुपर जॉन, 4 जॉन और 8 सेक्टरों में बांटा गया
सुरक्षा के लिए करीब 1260 जवानों को तैनात किया गया
4 एसपी, 12 सीओ, 45 एसएचओ और 145 एसआई सुरक्षा के लिए तैनात
पीएससी, टीयर गैस, दमकल, बम निरोधक दस्ता, क्यूआरटी फोर्स भी तैनात
श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह की ओर जाने वाले वाहनों को किया गया प्रतिबंधित.
Report:- Jay