Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा। ढ़ाबे पर चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,हुई कार्यवाही।

high profile sex racket busted ramnagar varanasi

मथुरा– थाना कोसीकला पुलिस ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बठैन गेट के समीप जगन्नाथ ढ़ाबे पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने ढाबे पर चल रहे सैक्स रैकेट में लिप्त कई युवक युवतियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जो कि ढाबे के कई कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में बन्द थे।

पुलिस ने 4 युवती सहित 5 युवकों को लिया हिरासत में।

पुलिस की छापेमार कार्यवाही के बाद आसपास के होटलों में हड़कंप मच गया। ढाबे के कमरों में की गई चेकिंग के बाद 4 युवती सहित 5 युवकों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। जो कि हरियाणा के और यूपी के रहने वाले है। पुलिस कार्यवाही के दौरान पकड़ी गई युवतियां होडल, आगरा, हाथरस की रहने वाली है। जो कि देह व्यापार के धंधे में लिप्त थी। और होटलों पर जाकर देह व्यापार का कारोबार किया करती थी। वही पकड़े गए युवक 2 छाता 2 कोसीकला और 1 होडल का रहने वाला है।

ढावा संचालक मौका देख हुआ फ़रार।

इस दौरान ढावा संचालक भागने में सफल हो गया। पुलिस ने ढाबे से कई वीयर की खाली बोतले और कमरों से आपत्तिजनक बस्तुएं भी बरामद की है। जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस सभी लोगों को पकड़कर थाने ले गयी। और देह व्यापार के धंधे के लिप्त पकड़े गए 9 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अन्य कार्यवाही में जुट गुई है।

इनपुट – जय शाश्वत

Related posts

रियलिटी चेक: चौकी और चौराहों पर ड्यूटी से गायब मिली पुलिस

Sudhir Kumar
7 years ago

25 हज़ार का ईनामी हाजी गल्ला अरेस्ट, कुख्यात वाहन चोरो का सरगना है हाजी गल्ला, कुछ दिन पहले हुए अजय हत्याकांड में चल रहा था फरार, आज कचहरी में सरेंडर करने पहुंचा था इनामी हाजी गल्ला, पुलिस ने सरेंडर करने से पहले ही दबोचा, एसएसपी मंजिल सैनी ने सरेंडर की सूचना पर चलाया था कचहरी में चेकिंग अभियान, एसएसपी मेरठ की सक्रियता के चलते पकड़ा गया इनामी हाजी गल्ला, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी पुल से हुई गिरफ्तारी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अपना दल के स्थापना दिवस पर मां-बेटी में शक्ति प्रदर्शन की होड़!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version