मथुरा- तेज प्रताप यादव पूजा अर्चना करने के लिए आज मथुरा आए। लालू के लाल का क्या हैं आरोप…. जानिए।

मथुरा- तेज प्रताप यादव पूजा अर्चना करने के लिए आज मथुरा आए। लालू के लाल का आरोप है कि वो गोवर्धन परिक्रमा करने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और फिर उन्हें थाने लेकर चले गए।
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तेज प्रताप यादव को परिक्रमा करने से रोकने को लेकर अब तेज प्रताप योगी सरकार पर जमकर बरस रहे है। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार को पता नहीं है कि बाहर से आए लोगों के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए।
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घटना की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वो अपने पिता लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा पाठ करने मथुरा गए थे। लेकिन उन्हें परिक्रमा करने से रोक दिया गया। तेज प्रताप यादव ने वीडियों में कहा है कि पुलिस ने जज की गाड़ी को भी रोक दिया। पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस और मजिस्ट्रेट की गाड़ी को जाने दिया जा रहा है। उन गाड़ियों में उनके परिवार के लोग बैठे थे। उन्होंने दावा किया है कि वो इसका आडियो और वीडियो भी शेयर करेंगे।
उन्होंने वीडियो में कहा है कि देश दुनिया के लोग ब्रज में आते हैं। मेरे पिता की तबीयत खराब है, ऐसे में परिक्रमा कर भगवान से पिता की अच्छी सेहत के लिए दुआ करने आया था। तेज प्रताप ने आरोप लगाते हुए योगी सरकार को भी घेर लिया और कहा कि योगी सरकार द्वारा ही मुझे रोका गया है। योगी सरकार को यह नहीं पता बाहर के लोगों को कैसे ट्रीट करना चाहिए। तेज प्रताप ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं और मुझे रोकने वालों पर एक्शन होना चाहिए।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें