मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और भारतीय सुहेलदेव पार्टी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मथुरा पहुंचे और कृष्णा नगर बिजली घर पर समता फाउंडेशन के अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन में भाग लिया।

उन्होंने मौजूदा सरकार की नीतियों का विरोध किया और समता फाउंडेशन के धरने को अपना समर्थन दिया। मथुरा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया।
भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए मैं देश भर की यात्रा पर निकला हूं। जिस तरह मोदी सरकार किसानों गरीबों पर अत्याचार कर रही है वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बीजेपी सरकार बनने से पहले सरकार ने लोगों को अच्छे दिन दिखाने की बात कही थी परंतु अब जनता समझ चुकी है कि अच्छे दिन कैसे आते हैं किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं गरीब अपना हक मांग रहे हैं परंतु सरकार पूंजी पतियों और उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है क्या यही अच्छे दिन है।

इसी संदेश को लेकर मैं मथुरा आया हूं और अपनी पार्टी की मजबूती के लिए आगामी चुनावों में दमखम के साथ अपनी सरकार बनाऊंगा। वहीं समता फाउंडेशन के चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचे मंत्री ने समर्थन देकर कहा कि इतने दिनों से चल रहे आंदोलन में किसी भी अधिकारी ने आना जरूरी नहीं समझा जिसका मुझे बड़ा दुख है। वहीं अपना समर्थन देते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष का माला पटका पहनाकर जोशीला स्वागत सम्मान किया।

इनपुट: जय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें