Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा। सरे राह पल्सर सवार दो युवको ने वृद्ध के लूटे रूपये,तलाश में जुटी पुलिस

मथुरा । जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार हो रही लूट व अन्य अपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस कप्तान की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। हालांकि पुलिस कप्तान जनपद हो रही घटनाओं का जल्द खुलासा करने में कामयाब हो रहे हैं।

दिनदहाड़े दिया घटाना को अंजाम।

आज फिर एक बार दिनदहाड़े शहर के सौंख अड्डा रोड पर बैंक से रुपए निकाल कर लौट रहे एक वृद्ध से पल्सर सवार दो युवक 4.15 लाख रूपये से भरा थैला छीन कर फरार हो गए । दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी उदय शंकर सिंह , एसपी ट्रैफिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान शुरू कराया।

लोन के पैसे ले भागे बदमाश।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धोली प्याऊ क्षेत्र स्थित माली पाड़ा निवासी रमेश चंद्र मीणा पुत्र बिंद्रावन मीणा जो कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं अपने घर से सौंख अड्डा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपने कारोबार के लिए बैंक से लोन की रकम निकालने के लिए आए थे यहां से उन्होंने 4 लाख 15 हजार की रकम निकालकर अपने बैग में रखी और वह बैंक से बाहर निकले तभी घात लगाए बैठे दो पल्सर सवार युवक उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एसपी सिटी उदय शंकर सिंह एसपी ट्रैफिक कमल किशोर व शहर कोतवाल भारी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने बैंक मैनेजर के कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला उसमें पुलिस को काफी कुछ मिला है पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि घटना की सूचना मिली है बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

इनपुट- जय

Related posts

लोकसभा उपचुनाव की तारीख घोषित 11 मार्च को होगा उपचुनाव, गोरखपुर सीट योगी आदित्यनाथ के छोड़ने के बाद खाली हुई थी, 14 को होंगी गिनती।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

यूपी के इस जनपद में ग्राम प्रधान को नक्सलियों के नाम सें मिला धमकी भरा पत्र,फिर

Desk Reporter
4 years ago

लखनऊ – सीरियल ब्लास्ट के आरोपी वलीउल्लाह को उम्रकैद की सजा।

Desk
1 year ago
Exit mobile version