#Exclusive- #Mathura-तालाब के गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर ग्रामीण ।

मथुरा-

राया ब्लॉक के गांव आयराखेड़ा में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं गांव में बने तालाब में पानी ओवरफ्लो होने के कारण सड़क पर फैल रहा है उसी पानी से होकर राहगीरों को निकलना पड़ता है व आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| इस समय जनपद मथुरा में डेंगू मलेरिया व अन्य बीमारियों ने भी पैर पसार रखे हैं बिमारी से कई बच्चों की जानें भी चली गईं है लेकिन इसके बाद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा|
ग्रामीण ललित पाठक ने बताया कि लगभग 5 वर्ष से इस तालाब की सफाई नहीं हुई है और सारे गांव का पानी इसी में आता है इसी के चलते यह तालाब ओवरफ्लो हो गया है और इसका पानी सड़कों पर फैल रहा है| गंदा पानी होने के चलते हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं गंदगी के कारण मच्छर अधिक हो गये है इससे बीमारी होने का भी डर लगा रहता है इसे लेकर हम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से लेकर सीएम पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता है|
ग्रामीण राजवीर ने बताया कि पानी उसके घर से लगा हुआ है और दीवारों में घुस रहा है जिससे दीवारें बैठ गई हैं| यहां से निकलने में राहगीरों को काफी परेशानी होती है कई बार तो राहगीर इसमें गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं|

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें