उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के दौरे पर है। पीएम चुनाव के दौरान यूपी में कई रैलियां कर चुके है, वहीं आगामी दिनों में उनकी अन्य कई रैलियां होनी है। इसमें से एक रैली मऊ में भी होनी है। लेकिन मऊ में पीएम सुरक्षा को लेकर सुरक्षाधिकारियों के हाव-पाव फुले हुए हैं। क्योंकि पुलिस को सूचना मिली है कि इस दौरान पीएम पर आतंकी हमला हो सकता है।

मऊ में पीएम पर हो सकता है आतंकी हमला

  • यूपी चुनाव के मद्देनज़र 27 फ़रवरी को मऊ में पीएम मोदी की रैली है।
  • इसे लेकर इन दिनों सुरक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी पीएम की सुरक्षा पुख्ता करने में जुटे हुए है।
  • सुरक्षा को लेकर पुलिस ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बेहद चिंचित दिखें।
  • इस दौरान उन्होंने अंदेशा जताया कि पीएम के काफिले पर रॉकेट लांचर से हमला हो सकता है।
  • उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से पिछले दिनों लश्कर ए तैयबा व आईएसआई से जुड़े आतंकियों को पकड़ा गया था।
  • ऐसे में वर्तमान में इन क्षेत्रो में ऐसो लोंगो की उपस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है।
  • अधिकारियों को संदेह है कि पीएम मोदी को गुजरात के पूर्व गृह मंत्री के फरार हत्यारों से भी खतरा है।
  • पुलिस को संदेह है कि रसूलपती और उसके दो सहयोगी जो पाकिस्तान में बैठे है,
  • वह प्रधानमंत्री के काफिले पर रॉकेट लांचर से या विस्फोटक से हमला करने की योजना बना रहे हैं।
  • बता दें कि जनपद मऊ साम्प्रदायिक दृष्टी से अतिसंवेदनशील है।
  • ऐसे में जनपद मऊ और इससे सटा हुआ क्षेत्र अंडरवर्ल्ड और अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों के लिये एक सुरक्षित स्थान हो सकता है,
  • जिसमें खूंखार आतंकवादियों के जत्थे के घुसने को इनकार नहीं किया जा सकता है।
  • इस गुप्त सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए है।
  • सुरक्षा एजेंसियों से लेकर पुलिस प्रशासन पीएम के इस दौरे पर खास नज़र रख रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें