मुस्लिम धर्मगुरु एवं मजलिसे ओलमाए हिन्द के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने आज राजधानी लखनऊ में अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले की निंदा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे हमले देश में नफरत को बढ़ावा देने और मुसलमानों को बदनाम करने के लिए किये जाते हैं.

ये भी पढ़ें :हाजी याकूब के घर दबिश देने पुलिस के साथ पहुंची RAF!

 मौलाना ने किया ईद मिलन कार्यक्रम स्थगित-

  • कल अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमला किया गया था.
  • इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें :वीडियो: मेरठ में 15 घंटे के भीतर फिर डबल मर्डर से सनसनी!

  • श्रद्धालुओं पर हुए इस आतंकवादी हमले की आज मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने घोर निंदा की.
  • इस दौरान उन्होंने आज 11 जुलाई को आयोजित होने वाले ईद मिलन कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया.

ये भी पढ़ें :मेरठ में निर्दलीय पार्षद की गोली मारकर हत्या!

  • बता दें कि इस ईद मिलन कार्यक्रम में भारत की जानी मानी हस्तियाॅ भाग ले रही थीं.
  • जिनमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, उपमुख्यमंत्रीदिनेश शर्मा, प्रसिद्ध राजनीतिक नेता लालजी टंडन, यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह सहित कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को शामिल होना था.

ये भी पढ़ें:अखिलेश के 5 साल: घाटे का बजट पेश करती रही सरकार!

  • लेकिन अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमले के बाद मौलाना कल्बे जवाद ने तुरंत इस कार्यक्रम के स्थगित होने की घोषणा कर दी.
  • उन्होंने कहा कि हम अमरनाथ यात्रा में मरने वालों के परिजनों के शोक में शामिल हैं.
  • साथ ही इस घटना की निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र में ‘स्वामी बम’ को विपक्ष ने बनाया हथियार!

नफरत को बढ़ावा देने वाली मानसिकता नही करता धर्म का सम्मान-

  • मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की.
  • उन्होंने कहा कि ऐसे हमले से ना केवल देश में नफरत को बढ़ावा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:RLD को विधानसभा का घेराव करने से पुलिस ने रोका!

  • बल्कि इससे मुसलमानों को भी बदनाम किया जाते है.
  • गौरतलब हो कि अनंतनाग से कल कथित तौर पर आतंकी संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया गया था.

मिर्जापुर में डबल मर्डर: 12 घंटे में 6 हत्याओं से थर्राया यूपी!

  • इस पर मौलाना ने कहा कि संदीप शर्मा की गिरफ्तारी बताती है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता.
  • उन्होंने कहा कि नफरत को बढ़ावा देने वाली मानसिकता किसी धर्म और धार्मिक पवित्र स्थल का सम्मान नहीं करती.

ये भी पढ़ें :RLD कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज!

  • मौलाना ने आगे कहा कि ऐसे हमले इस्लाम और मुसलमानों को नुकसान पहुँचाने के लिए किए जाते हैं.
  • कल्बे जवाद ने कहा कि आतंकवादियों के इशारे पर हमेशा धार्मिक पवित्र स्थल रहते हैं.

ये भी पढ़ें: बजट गांव, ग़रीब किसान, नौजवान, महिलाओं को समर्पित- CM योगी

  • जिससे धार्मिक भावनाओं को भड़काकर वो अपना हित हासिल कर सकें.
  • मौलाना ने प्रधानमंत्री से पत्र द्वारा मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ और कड़ा रुख अपनाया जाये.
  • जिससे सभी धर्मों के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: यूपी का बजट: तब और अब!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें