बिना मौरंग के घर निर्माण की कल्पना भी नही की जा सकती. गौरतलब हो कि प्रदेश भर में मौरंग की बिक्री अब तक घन फुट में की जा रही थी. लेकिन GST लागू हों एके बाद अब मौरंग कारोबार में नए युग का शुभारम्भ हुआ है. जिसके बाद अब मौरंग की बिक्री घन फुट में न हो कर किलो के हिसाब से होगी.

ये भी पढ़ें :एपेक्स की नर्सिंग की छात्राओं के केस में आया नया मोड़!

जीएसटी लगा कर 2.20 पैसे किलो बिकेगा मौरंग-

  • 1 जुलाई से देश भर में GST लागू कर दिया गया है.
  • इस दौरान खनन पर रोक के चलते मौरंग और बालू का रेट आसमान छु रहा था.

ये भी पढ़ें :वीडियो: नशे में धुत दारोगा ने पिस्टल से फैलाई दहशत!

  • ऐसे में यूपी के कानपुर में मौरंग कारोबार ने नए एक युग शुरू है.
  • जिसमे मौरंग बिक्री के रारिके में बदलाव आया है.
  • बता दें कि प्रदेश भर में मौरंग की बिक्री अब तक घन फुट में न हो रही थी.

ये भी पढ़ें :राजनाथ के जन्मदिन में पंकज सिंह होंगे मुख्यअतिथि!

  • लेकिन ये बिक्री किलो के हिसाब से की जाएगी.
  • जिसमे GST लगा कर 2.20 पैसे किलो के हिसाब से लोगों को मौरंग उपलब्ध होंगी.

यूपी में पहली बार राजस्थान से मंगाई जा रही मौरंग-

  • कानपुर में अब मौरंग जीएसटी लगा कर 2.20 पैसे किलो के हिसाब से उपलब्ध होंगी.
  • जिसमें जीएसटी भी लगा होगा.
  • कानपुर के कोपर गंज इलाके के कारोबारी नवीन दरौलिया ने राजस्थान से 57 बैगन की एक ट्रेन मौरंग आयात की है.
  • जो बीती रात पनकी रेलवे यार्ड पहुच गई.

ये भी पढ़ें :बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा शुरू!

  • राजस्थान से आई मौरंग का रंग पीला है जो बेतवा नदी से निकलती है.
  • जबकि यूपी में चंबल नदी से निकलने वाली मौरंग लाल रंग की होती है.
  • मौरंग का खनन बंद  होने से सीमेंट की बिक्री 20 फीसदी रह गई थी.
  • सिटी में बन रहे तमाम बड़े और छोटे प्रोजेक्ट की रफ्तार थम चुकी थीं.
  • मौरंग की कमी को देखते हुए सीमेंट कारोबारी नवीन ने मौरंग को राजस्थान से मंगवाने की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें :सहारनपुर अवैध खनन केस: अफसरों की संलिप्तता की जांच के लिए गठित होगी SIT!

  • एक रेक में 57 बैगन होता है प्रत्येक बैगन में लगभग 65 टन मौरंग आती है.
  • कानपुर में प्रतिदिन मौरंग की खपत 8 हजार टन है.
  • पहले मौरंग फुट के हिसाब से मिलती थी और नाप में कम से कम 10 फीसदी काम होती थी।
  • बारिश के चलते इस समय यूपी में खनन वैसे भी पूरी तरह बंद है.

खनन से रोक हटने के बावजूद प्रदेश सरकार ने नहीं कि पहल-

  • हाइकोर्ट द्वारा राज्य सरकार से खनन पर लगी रोक हटाने के आदेश के वावजूद भी राज्य सरकार ने कोई भी पहल नही की है.
  • यूपी के इतिहास में कानपुर में पहली बार राजस्थान से ट्रेन से मौरंग मांगा कर जरूरत मंदो को उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें :सरकार अवैध खनन पर फ़ास्ट एक्शन कर रही है- खनन राज्य मंत्री

  • मौरंग कारोबारियों का मानना है है अब ग्राहकों को उनकी कीमत का पूरा और सही माल किलो हिसाब से मिलेगा.
  • वही प्रशासनिक अधिकारी व्यापारियों की इस पहल को सराह रहे है.

ये भी पढ़ें :सहारनपुर: अवैध खनन की जांच करने पहुंची CBI की टीम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें