उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी योजना ‘यूपी 100 UP’ पर ट्रायल कॉल्स का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दो दिनों में आई प्रदेश भर के कई जिलों से 1.60 लाख से ज्यादा कॉल में 50 प्रतिशत से अधिक कॉल ट्रायल निकलीं। वहीं, ज्यादातर शिकायतकर्ताओं ने कॉल पर मिले पुलिस रेस्पॉन्स की तारीफ की। डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि यह सेवा बेहतर काम कर रही है।

आधे से ज्यादा आ रहीं ट्रॉयल कॉल

  • डीजीपी जावीद अहमद ने इससे पहले ट्वीटर पर जानकारी दी थी कि पहले 24 घंटे में कुल 81 हजार कॉल आईं इनमें 81. 3 प्रतिशत ब्लैंक जबकि 3.5 प्रतिशत कॉल पर तुरंत एक्शन लिया गया।
  • वहीं 20 नवंबर को यूपी 100 पर 85 हजार कॉल आईं।
  • इनमें 60 हजार से ज्यादा कॉल ट्रायल कॉल थी।
  • कॉल करने वाले ने बताया कि वह इस योजना की वास्तविकता परख रहा था।
  • इसी तरह 21 नवंबर की शाम तक 83 हजार कॉल रिसीव की गईं, इनमें भी आधे से ज्यादा ट्रायल कॉल थीं।
  • बताया कि 20 नवंबर को मदद मांगने के लिए की गई अधिकांश कॉल के बाद भुक्तभोगी ने पुलिस रेस्पॉन्स की तारीफ की।
  • 20 नवंबर को 12.58 बजे मेरठ से एक दुकानदार ने यूपी 100 पर फोन कर शिकायत की कि कुछ ग्राहक उनकी दुकान से सामान लेने के बाद पैसा नहीं दे रहे हैं।
  • उसे 15 मिनट में पुलिस की मदद मिली।
  • रविवार रात आगरा से एक मोबाइल रीचार्ज करने वाले ने यूपी 100 कॉल की और शिकायत की कि कुछ लोगों ने उनके यहां से 1500 रुपये का रिचार्ज करवाया और उसे पुराने नोट दे रहे हैं।
  • 20 मिनट बाद उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे रीचार्ज का सही पैसा दिलवा दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें