सरकार को पायलट सकुशल वापस लाने के लिए पूरी जी-जान लगा देनी चाहिए: मायावती

एक बार बसपा सुप्रीमो मायावती ने पाक के कब्जे में भारतीय पायलेट को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बड़े ही दुःख की बात है कि पाकिस्तान के कब्जे है। जो एक वेहद चिंतनीय विषय है। जिस पर सभी राजनीती पार्टियों को एक साथ आकर भारत हित में सोचते हुए आतंकवादियों को परास्त करने की रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने ट्विट्टर पर लिखकर कहा कि भारतीय वायुसेना के अफसर के पाकिस्तान के कब्जे में होने पर चिंता जताते हुए कहा कि इस समय देश की सरकार को उन्हें सकुशल वापस लाने के लिए पूरी जी-जान लगा देनी चाहिए, तभी देश की जनता को चैन मिलेगा।

  • हालांकि, उन्होंने मोदी सरकार पर तंज भी कसा और कहा कि एक ऐसे वक्त में जब देश में संकट के बादल छाए हैं
  • तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करना हास्यास्पद है
  • यही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
  • दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे हैं।
  • इसके पहले भी विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें