आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं। वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों और जनसभाओं का भी आगाज हो चुका है।

सीएम की तर्ज पर माया भी भरेंगी हुंकार

  • विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर से चुनावी शंखनाद किया है।
  • अब उसी तर्ज पर बसपा सुप्रीमो मायावती भी अगली एक फरवरी को मेरठ में होने वाली रैली में मेरठ दक्षिण,
  • मेरठ शहर, मेरठ कैंट, सिवालखास, किठौर और हस्तिनापुर, बागपत,
  • बड़ौत, और छपरौली के प्रत्याशी और लाखों की भीड़ को संबोधित कर चुनावी बिगुल फूंकेंगी।
  • रैली का ऐलान होने के बाद ही प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है।
  • जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को देखते हुए तैयारियों में जुट गया है।
  • इस रैली में माया जहां वोटरों से बसपा को वोट देने की अपील करेंगी।
  • वहीं विपक्षियों पर भी जमकर निशाना सधेगीं।
  • मायावती की इस रैली में लाखों की भीड़ आने की संभावना जताई जा रही है।
  • वहीं लोगों का कहना है कि विपक्षी भी मायावती की इस रैली में नारेबाजी और विरोध कर सकते हैं।
  • लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के चलते पुलिस इनकी उम्मीदों पर पानी फेर देगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें