राज्यसभा में सोमवार को एक बार फिर दलितों के उत्पीड़न के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों और मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बानी है तभी से दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ें हैं। इनके लगातार जहर उगल रहे हैं। पीएम को सदन में इस मुद्दे पर बोलना चाहिए।

मायावती ने राज्यसभा में पीएम मोदी को घेरा और सवाल किये कि-

ये अपने मंत्रियों पर लगाम क्‍यों नहीं लगा रहे हैं।

जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तबसे पूरे देश में खासकर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन पीएम चुप हैं।

दलितों का जबरदस्‍त उत्‍पीड़न किया जा रहा है।

इनके मंत्री क्‍यों मुस्लिमों, दलितों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं.

पीएम मोदी को सदन में आकर इस पर जवाब देना चाहिए कि क्यों दलितों का उत्पीड़न बंद नहीं हो रहा है।

अब चुप रहने से काम नही चलेगा, पीएम को जवाब देना पड़ेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें