नोटबंदी पर सदन में गतिरोध बरक़रार है. राज्यसभा में आज भी हंगामा हुआ. बीजेपी और बिपक्षी दल के सांसदों ने एक दुसरे पर आरोप लगाये. नोटबंदी के बाद से सदन की कार्यवाई ठप है. बसपा सुप्रीमो ने आज सदन में नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा.

मायावती ने साधा पीएम पर निशाना:

  • बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नोटबंदी से देश के आम लोग परेशान हैं.
  • पीएम मोदी ये देश से 50 दिन मांगे थे.
  • 30 दिन के बाद भी कोई परिवर्तन नही दिख रहा है.
  • एटीएम की लाइन में जनता आज भी खड़ी है.
  • पीएम मोदी जनता के तकलीफों के लिए जिम्मेदार हैं.
  • उन्होंने कहा कि ये नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कम उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ज्यादा है.
  • बसपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा.
  • उन्होंने कहा कि एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं.
  • जनता अभी भी परेशान है,पीएम मोदी देश से माफ़ी मांगें.

उच्च सदन की कार्यवाही को हंगामे के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीजेपी सांसदों ने इस दौरान ‘हिम्मत है तो चर्चा करो’ का नारा लगाया. केंद्र सरकार नोटबंदी के अपने फैसले पर झुकने को तैयार नही है. वहीँ कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल पीएम मोदी के बयान की लगातार मांग करते रहे हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें